जम्मू-कश्मीर में Omar Abdullah का आज शपथग्रहण, राहुल-प्रियंका समेत ये नेता होंगे शामिल

Written By रईश खान | Updated: Oct 16, 2024, 12:12 AM IST

Omar Abdullah, Rahul Gandhi Priyanka Gandhi

Omar Abdullah Oath Ceremony: जम्मू-कश्मीर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (SKICC) में उमर अब्दुल्ला सीएम पद की शपथ लेंगे. इस समारोह में राहुल और प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगे.

जम्मू-कश्मीर में नई सरकार का गठन होने जा रहा है. उमर अब्दुल्ला बुधवार (16 अक्टूबर) को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. संविधान के अनुच्छेद 370 हटने के बाद घाटी में पहली बार विधानसभा चुनाव हुआ था. जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन ने सबसे ज्यादा 49 सीटों पर जीत दर्ज की. उमर अब्दुल्ला के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने की तैयारियां पूरी हो गई हैं.

अधिकारियों ने बताया कि शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (SKICC) में मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद के सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह होगा. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सुबह 11:30 बजे पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. शपथ ग्रहण समारोह स्थल के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

शपथ समारोह में कौन-कौन होगा शामिल
इस शपथ समारोह में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी समेत INDIA गठंबधन के कई नेता शामिल होंगे. नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के कश्मीर प्रांतीय अध्यक्ष नासिर असलम वानी ने कहा कि काफी वीवीआईपी मेहमानों को न्योता भेजा गया है. 

एलजी मनोज सिन्हा ने सोमवार को एनसी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद पर शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया. उप राज्यपाल ने यह न्योता केंद्र शासित प्रदेश से केंद्र द्वारा राष्ट्रपति शासन हटाए जाने के एक दिन बाद दिया गया.

कांग्रेस ने क्या कहा?
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों के मुख्यमंत्री और प्रतिनिधि भी इस समारोह में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि नई सरकार में कांग्रेस विधायकों के लिए मंत्री पद पर निर्णय पार्टी आलाकमान द्वारा लिया जाएगा. कांग्रेस ने गुलाम अहमद मीर को जम्मू-कश्मीर में अपने विधायक दल का नेता नियुक्त किया है. (PTI इनपुट के साथ)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.