J&K चुनाव के बाद क्या होगा नेशनल कॉन्फ्रेंस का पहला कदम, Article 370 को लेकर उमर अब्दुल्ला ने कह दी ये बड़ी बात

मीना प्रजापति | Updated:Aug 18, 2024, 08:05 AM IST

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के बाद अपने पहले काम में आर्टिकल-370 को खत्म करने के केंद्र के फैसल के खिलाफ पार्टी प्रस्ताव पारित करेगी.

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों (Jammu and Kashmir Assembly Election 2024) की तारीखों की घोषणा हो गई है. इस ऐलान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान सामने आया है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव होने के बाद सबसे पहले राज्य और विशेष राज्य का दर्जा छीनने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ प्रस्ताव पारित करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य का दर्जा और लोगों से छीने गए अधिकारों को बहाल करने के लिए विधानसभा चुनाव के बाद संघर्ष किया जाएगा. 

10 साल बाद घाटी में होंगे चुनाव
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर से साल 2019 में राज्य और विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को रद्द कर दिया गया था. तो वहीं, जम्मू-कश्मीर साल 2018 से राष्ट्रपति शासन के अधीन है. घाटी में पिछली बार विधानसभा चुनाव 2014 में हुए थे. अब 10 साल बाद J&K में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. 

फारूक अब्दुल्ला करेंगे चुनावों में पार्टी का नेतृत्व
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बीते शुक्रवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि इस बार विधानसभा चुनाव उमर अब्दुल्ला नहीं बल्कि फारूक खुद लड़ेंगे.  उमर अब्दुल्ला ने ऐसा फैसला इसलिए लिया था क्योंकि उनका कहना था कि जब तक राज्य का विशेष दर्जा बहाल नहीं हो जाता तब तक वे चुनाव में भाग नहीं लेंगे. उनके पिता फारूक अब्दुल्ला आगामी चुनावों में पार्टी का नेतृत्व करेंगे. 


यह भी पढ़ें- Jammu and Kashmir Assembly Election 2024 : 'देर आए दुरस्त आए'.. चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद क्या हैं नेताओं के बयान


तीन चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव 
बता दें कि बीते शुक्रवार को चुनाव आयोग ने ऐलान किया था कि जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर, दूसरे चरण का 25 सितंबर और तीसरे चरण का चुनाव 1 अक्टूबर को होगा. 4 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद कांग्रेस, भाजपा, माकपा और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी समेत जम्मू-कश्मीर के कई राजनीतिक दलों ने घोषणा की सराहना की थी. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

  

  

Abrogation of Article 370 Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024