सिक्किम की एक महिला को दर्द से राहत पाने के लिए अपेंडिक्स निकालने की सर्जरी करवानी पड़ी, लेकिन वह एक दशक से भी ज्यादा समय तक इस दर्द से जूझती रही और कई डॉक्टर इसका कारण पता लगाने में नाकाम रहे. जब इस महीने की शुरुआत में आखिरकार इस बीमारी का पता चला, तो वह और उसका परिवार हैरान रह गया. 45 साल की इस महिला के पेट में सर्जिकल कैंची की एक जोड़ा था, जिसे 2012 में अपेंडिसाइटिस का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों ने छोड़ दिया था.
साल 2012 से कैंची थी पेट में, X-ray रिपोर्ट से हुआ खुलासा
महिला के पति ने बताय कि साल 2012 में गंगटोक के सर थंटोब नामग्याल मेमोरियल (STNM) अस्पताल में सर्जरी करवाई गई थी और तभी से उनके पेट में दर्द हो रहा था. उन्होंने कई डॉक्टरों को दिखाया. सभी ने दवाइयां दीं, लेकिन दर्द में कमी नहीं आई. 8 अक्टूबर को वे एक बार फिर STNM अस्पताल गईं और X-ray रिपोर्ट से पता चला कि उनके पेट में कैंचियों का एक जोड़ा है.
यह भी पढ़ें - सिक्किम में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू, बाढ़ में फंसे लोगों के लिए Indian Army बनी उम्मीद की किरण
मामले पर जांच जारी
मेडिकल एक्सपर्ट्स की एक टीम ने तुरंत सर्जरी की और कैंची को बाहर निकाला. अब महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है और वह रिकवरी कर रही है. हालांकि, जैसे ही यह खबर फैली, राज्य में अस्पताल और चिकित्सा अधिकारियों से जवाबदेही की मांग की गई और आक्रोश फैल गया. इस मामले पर जांच शुरू हो गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.