'संघवाद को खत्म करने वाला प्रस्ताव...' वन नेशन-वन इलेक्शन पर बोले ओवैसी, योगी ने दी ये प्रतिक्रिया

Written By रईश खान | Updated: Sep 18, 2024, 07:18 PM IST

Asaduddin Owaisi and Yogi Adityanath

One Nation One Election: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने वन नेशन-वन इलेक्शन को संघवाद को खत्म करने वाला प्रस्ताव बताया है. वहीं योगी आदित्यनाथ ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

मोदी कैबिनेट ने बुधवार को वन नेशन-वन इलेक्शन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. इसे संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में पेश किया जाएगा. इस प्रस्ताव को लेकर नेताओं के रिएक्शन आ रहे हैं. कोई इसका विरोध तो कोई समर्थन कर रहा है. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने वन नेशन-वन इलेक्शन को संघवाद को खत्म करने वाला प्रस्ताव बताया है. वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे लोकतंत्र के लिए राजनीतिक स्थिरता अत्यंत महत्वपूर्ण बताया है. 

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'वन नेशन वन इलेक्शन संघवाद को नष्ट करने वाला प्रस्ताव है. यह लोकतंत्र से समझौता करता है, जो संविधान के मूल ढांचे का हिस्सा है. ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के अलावा किसी भी राजनेता या पार्टी को अलग-अलग चुनाव से कोई दिक्कत नहीं है. बीजेपी का प्लान है कि सिर्फ नेशनल पार्टी रहें.  रीजनल पार्टियां समाप्त हो जाएं. वन नेशन वन इलेक्शन क्षेत्रिए पार्टियों को समाप्त कराने की कोशिश है.

RSS का एजेंडा लागू करना चाहती है बीजेपी
ओवैसी ने कहा, 'बीजेपी देश में संघ (RSS) का एजेंडा लागू करना चाहती है. वह नहीं चाहते कि देश में क्षेत्रीय मुद्दे रहें. बीजेपी बोल रही है कि एक देश-एक चुनाव कराने से पैसे बचेंगे. फिर तो वह एक दिन पुलिस को भी बंद कर देंगे. हम इसका विरोध करते हैं और आगे भी करते रहेंगे.

यूपी के सीएम योगी ने दी प्रतिक्रिया 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'एक समृद्ध लोकतंत्र के लिए राजनीतिक स्थिरता अत्यंत महत्वपूर्ण है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज केंद्रीय कैबिनेट द्वारा One Nation, One Election प्रस्ताव को दी गई मंजूरी अभिनंदनीय है. देश में राजनीतिक स्थिरता, सतत विकास और समृद्ध लोकतंत्र की सुनिश्चितता में यह निर्णय 'मील का पत्थर' सिद्ध होगा. इस निर्णय के लिए उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार!

लोकतंत्र के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम-PM
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, 'कैबिनेट ने एक साथ चुनाव कराने संबंधी उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है. मैं इस प्रयास की अगुआई करने और विभिन्न हितधारकों से परामर्श करने के लिए हमारे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सराहना करता हूं. यह हमारे लोकतंत्र को और मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.