नोएडा में शुक्रवार रात चार मंजिला मकान में भयानक आग लग गई. इस हादसे में एक महिला बुरी तरह से आग की लपटों में झुलस गई और मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक महिला की हालत गंभीर है उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
नोएडा के सेक्टर-27 का मामला
दरअसल मामला नोएडा के सेक्टर-27 के एफ ब्लॉक का है. यहां पर पुष्पा देवी का मकान है. इस मकान के सभी मंजिलों पर किराए से परिवार रहते हैं. शुक्रवार रात साढ़े 8 बजे पहली मंजिल पर आग लग गई. यहां कमरे में पटाखे भी रखे हुए थे. पटाखों में आग लगते ही तेज धमाके हुए और आग ने विकराल रूप ले लिया.
अचेत अवस्था में मिली दोनों महिलाएं
आग की लपटे ऊपर तक पहुंचने लगी. देखते ही देखते सेकेंड फ्लोर के चार कमरे आग की चपेट में आ गए. दूसरी मंजिल पर दो महिलाएं श्वेता और नम्रता आग की चपेट में आ गई. दमकल विभाग और सेक्टर-20 थाने की पुलिस टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों महिलाओं को अचेत अवस्था में बाहर निकाला और उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा रही.
यह भी पढ़ें: मालगाड़ी से टकराई मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन, 10 लोग घायल, दो एसी कोच में आग लगी
कूदकर बचाई जान
अस्पताल में रात सवा 11 बजे अस्पताल में श्वेता सिंह की मौत हो गई. वहीं, उनकी चचेरी बहन नम्रता की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं बताते चले कि जिस समय मकान में आग लगी उस समय बिल्डिंग में करीब 10 लोग मौजूद थे सभी लोगों ने कूदकर अपनी जांन बचाई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.