वित्त मंत्री निर्माला सितारमण ने मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट लोकसभा में पेश किया है. निर्माला सितारमण ने लगातार 7वीं बार बजट को पेश किया है. हालांकि इस बार बजट को लेकर शुरुआत से ही आम लोगों में काफी उत्सुकता थी. वहीं इस बार वित्त मंत्री ने आम लोगों के जरूरत के समानों पर टैक्स कम किया. इसके अलावा उन्होंने अगली पीढ़ी के सुधार और रोजगार और कौशल को लेकर 9 सूत्री योजना भी पेश की है. आइए जानते हैं कि आखिर ये 9 सूत्री योजना में क्या-क्या है.
वित्त मंत्री ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में अपने बजट भाषण की शुरुआत में कहा कि लोगों को हमारी नीतियों पर पूरा भरोसा है. भारत की अर्थव्यवस्था काफी मजबूत है और देश का महंगाई दर भी नियंत्रण में है. पूरे भारत में महंगाई दर लगभग 4 प्रतिशत है. हालांकि वैश्विक अर्थव्यवस्था इस समय काफी मुश्किल दौर में हैं. लेकिन फिर भी भारत की अर्थव्यवस्था काफी अच्छी है.
वित्त मंत्री ने पेश की 9 सूत्री योजना
वित्त मंत्री निर्माला सितारमण ने अपने बजट में 9 सूत्री योजना भी पेश की है. इस योजना को पेश करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता विकसित भारत के लिए कृषि में उत्पादकता है.हमारी दूसरी प्राथमिकता रोजगार और कौशल है. तीसरी प्राथमिकता समावेशी मानव संसाधान विकास और सामाजिक न्याय है. चौथी प्राथमिकता विनिर्माण और सेवाएं होंगी. 5वीं प्राथमिकता शहरी विकास होगा. छठी प्राथमिकता ऊर्जा सुरक्षा है. 7वीं प्राथमिकता अवसंरतना है. 8वीं प्राथमिकता इनोवेशन, रिसर्च एंव विकास है. जबकि आखिरी और 9वीं प्राथमिकता अगली पीढ़ी के सुधार है.
- कृषि में उत्पादकता
- रोजगार और कौशल
- समावेशी मानव संसाधान विकास और सामाजिक न्याय
- विनिर्माण और सेवाएं
- शहरी विकास
- ऊर्जा सुरक्षा
- अवसंरतना
- इनोवेशन, रिसर्च एंव विकास
- अगली पीढ़ी के सुधार
आपको बता दें कि वित्त मंत्री के अनुसार अगले बजटों को इन सभी प्राथमिकताओं के आधार पर ही तैयार किया जाएगा. निर्माला सितारमण ने इस 9 सूत्री योजना पर खास ध्यान दिया है और आगामी बजटों में इस पर ज्यादा फोकस किया जाएगा. इस योजना में कई अहम मुद्दें है, जो भारत के लिए काफी अच्छा है. 9 सूत्री योजना में अगली पीढ़ी के सुधार के लिए भी काम होगा.
यह भी पढ़ें- 10 लाख तक लोन, टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप, Budget 2024 में एजुकेशन सेक्टर को मिले खास तोहफे
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से