INDIA Meeting: INDIA गठबंधन ने 13 सदस्यों की कमेटी बनाई, लोकसभा चुनाव के लिए नारा भी तैयार 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 01, 2023, 03:59 PM IST

INDIA Meeting In Mumbai

Lok Sabha Elections 2024: विपक्षी गठबंधन इंडिया के सहयोगी दलों ने साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने का संकल्प लिया है. गठबंधन का नारा 'जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया' भी तय किया गया और 13 सदस्यों की कॉर्डिनेशन कमेटी का भी गठन किया गया.

डीएनए हिंदी: मुंबई में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए विपक्षी गठबंधन (INDIA) की बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई.  संसद के विशेष सत्र से पहले भी विपक्षी एकता पर चर्चा हुई है. चुनाव तैयारियों और सीट बंटवारे से पहले बैठक में 13 सदस्यों की एक कॉर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया है. मोदी सरकार को चुनौती देने के लिए विपक्ष ने अपना नारा भी तैयार कर लिया है. इंडिया के संयोजक पद को लेकर नीतीश कुमार से लेकर ममता बनर्जी और शरद पवार तक के नाम की चर्चा थी. हालांकि, अब तक संयोजक को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है. मुंबई में हुई बैठक में हिस्सा लेने के लिए एनसीपी, टीएमसी, आप, डीएमके समेत कई विपक्षी दलों के प्रतिनिधि पहुंचे थे. 

13 सदस्यों की कॉर्डिनेशन कमेटी बनाई गई
विपक्षी गठबंधन (INDIA Meeting) की बैठक में 13 सदस्यों की कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया है. इसमें कांग्रेस से केसी वेणुगोपाल, एनसीपी के शरद पवार, डीएमके के एमके स्टालिन, शिवसेना से संजय राउत, आरजेडी के तेजस्वी यादव, टीएमसी के अभिषेक बनर्जी, आप के राघव चड्ढा, सपा से जावेद खान, जदयू से लल्लन सिंह, जेएमएम के हेमंत सोरेन, डी राजा, एनसी के उमर अब्दुल्ला और पीडीपी की महबूबा मुफ्ती को शामिल किया गया है. हालांकि, अभी इसका कन्वेनर नहीं बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में 3 दिन के लॉकडाउन में कैसे मिलेगी दवा,सब्जी और दूध, यहां जानें सबकुछ

मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने का लिया संकल्प 
विपक्षी गठबंधन इंडिया ने लोकसभा चुनाव-2024 साथ मिलकर लड़ने के लिए मुंबई मीटिंग में चर्चा की है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, "इंडिया गठबंधन में शामिल दलों एक साथ लोकसभा चुनाव लड़ने का संकल्प लिया है. हमारी पूरी कोशिश है और जहां तक संभव होगा तक हम एक साथ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे."  हालांकि, सीट शेयरिंग का फार्मूला निकालना आसान नहीं होगा क्योंकि कई राज्यों में विपक्ष का संयुक्त उम्मीदवार खड़ा करना और इसके लिए बाकी दलों को मनाना मुश्किल साबित होने वाला है.

यह भी पढ़ें: One Nation One Election: एक देश एक चुनाव पर एक और कदम, रामनाथ कोविंद बने समिति के अध्यक्ष

संयोजक के नाम का नहीं किया गया ऐलान 
फिलहाल 13 सदस्यों की कॉर्डिनेशन कमेटी ही बनाई गई है लेकिन किसी संयोजक के नाम का ऐलान नहीं किया गया है. संयोजक के लिए कई नामों की चर्चा चल रही है जिसमें नीतीश कुमार से लेकर एनसीपी के सीनियर नेता शरद पवार भी शामिल हैं. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का नाम भी रेस में होने की बात कही जा रही है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिलहाल किसी को भी संयोजक नहीं बनाया जाएगा. लोकसभा चुनाव में अब एक साल का भी वक्त नहीं है और इसलिए जोर-शोर से चुनाव तैयारियों में जुटने का भी संकल्प लिया गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

India Meeting in Mumbai INDIA Alliance 2024 lok sabha election  Congress