डीएनए हिंदी: लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियों का एक मजबूत गठबंधन बनाने की कोशिश की जा रही है. बिहार की राजधानी पटना में हुई मीटिंग कांग्रेस, जेडीयू, आरजेडी, एनसीपी, सपा और डीएमके जैसी कुल 17 पार्टियों के प्रतिनिधि शामिल हुई है. अब बेंगलुरु में 17-18 जुलाई को होने वाली मीटिंग में यह विपक्षी एकता और बड़ी होने वाली है. इस बार 24 पार्टियां इस मीटिंग का हिस्सा बन सकती हैं. ज्यादातर नई पार्टियां दक्षिण भारतीय राज्यों से हैं. पिछली बार कांग्रेस की ओर से मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने बैठक में हिस्सा लिया था. चर्चा है कि इस बार सोनिया गांधी भी मीटिंग में शामिल हो सकती हैं. इस बार की मीटिंग का आयोजन भी कांग्रेस पार्टी ही कर रही है.
2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को संयुक्त चुनौती देने के विपक्षी प्रयासों को अब 8 और पार्टियों ने अपना समर्थन दिया है. अब इस मीटिंग में मरुमलर्ची द्रविड़ मुनेत्र कझगम (MDMK), कोंगु देसा मक्कल काची (KDMK), विदुथलई चिरुथइगल काची (VCK), रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (RSP), ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML), केरल कांग्रेस (जोसेफ) और केरल कांग्रेस (मणि) के प्रतिनिधि या मुखिया हिस्सा लेने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल पंचायत चुनावों में TMC की प्रचंड लहर, BJP को बड़ा झटका
मीटिंग में शामिल हो सकती हैं सोनिया गांधी
सूत्रों के मुताबिक, इस बार कांग्रेस नेता सोनिया गांधी भी इस बार विपक्षी पार्टियों की मीटिंग में शामिल हो सकती हैं. इस नई पार्टियों के जुड़ने में विपक्ष के लिए एक अच्छी खबर यह है कि इनमें से KDMK और MDMK 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन में शामिल थीं. 17 और 18 जुलाई को होने वाली इस मीटिंग के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभी विपक्षी पार्टियों को इस मीटिंग में शामिल होने का न्योता भेजा है.
विपक्षी पार्टियों के नेताओं को लिखी गई चिट्ठी में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है, 'पिछली मीटिंग सफल रही थी क्योंकि हमने कई संसदीय मुद्दों पर चर्चा की और आगामी लोकसभा चुनाव को मिलकर लड़ने पर सहमत हुए. मेरा मानना है कि ऐसी चर्चाएं जारी रहनी चाहिए, ताकि जो मोमेंटम हमने तैयार किया है वह बना रहे. यह जरूरी है कि हमारे देश के सामने आ खड़ी हुई समस्याओं का हल हम मिलकर निकालें.'
यह भी पढ़ें- हिमाचल में मूसलाधार बारिश से मचा हाहाकार, 12 पुल और कई घर ध्वस्त, इतने लोगों की मौत
पिछली बार नीतीश कुमार ने बुलाई थी मीटिंग
इससे पहले 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में मीटिंग हुई थी. यह मीटिंग बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बुलाई थी और लगभग 17 पार्टियों के नेता इस मीटिंग में शामिल हुए थे. इसमें राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, शरद पवार, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, लालू प्रसाद यादव, एम के स्टालिन, अरविंद केजरीवाल और उद्धव ठाकरे सरीखे नेता शामिल हुए थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.