President Election 2022: विपक्ष को नहीं मिल पा रहा राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार? शरद पवार के घर आज फिर होगी बैठक 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 21, 2022, 07:48 AM IST

President Election: फारुक अब्दुल्ला और शरद पवार के बाद अब महात्मा गांधी के परपोते गोपालकृष्ण गांधी ने भी राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने के मना कर दिया है.

डीएनए हिंदीः अगले राष्ट्रपति (President Election) के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 18 जुलाई को वोटिंग होनी है. हालांकि भी तक ना एनडीएन और ना ही विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार तय हो चुका है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री (Jammu Kashmir Former CM) फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) के इनकार के बाद सोमवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पूर्व राज्यपाल (Former Governor) और महात्मा गांधी के परपोते गोपालकृष्ण गांधी (Gopalkrishna Gandhi) ने भी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए विपक्षी दलों के नेताओं के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है. अब नए उम्मीदवार के लिए आज शरद पवार के घर विपक्षी नेताओं की बैठक होगी. 

17 विपक्षी दल होंगे शामिल 
बीजेपी के खिलाफ गठजोड़ को और मजबूत करने की उम्मीद के बीच पवार मंगलवार को 17 विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कोलकाता में कहा कि कुछ विपक्षी दलों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा को राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष का संयुक्त उम्मीदवार बनाने का सुझाव दिया है. तो वहीं बीजेपी भी 18 जुलाई को होने वाले 16वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए के उम्मीदवार के बारे में चुप्पी साधे हुए है. चुनाव के नतीजे 21 जुलाई को घोषित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः कैसे होता है राष्ट्रपति चुनाव? कौन कर सकता है नामांकन और वोटिंग में कौन-कौन होते हैं शामिल, जानें सबकुछ

शरद की बैठक में ममता नहीं होंगी शामिल?
तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के कारण बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगी. उन्होंने शरद पवार को भी बता दिया है, लेकिन हमारी पार्टी का एक नेता वहां मौजूद रहेगा.  

ओवैसी को भी भेजा न्योता 
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को आगामी राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा करने के लिए एक बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है. वहीं ओवैसी ने बैठक में एआईएमआईएम का प्रतिनिधित्व करने के लिए औरंगाबाद के सांसद इम्तियाज जलील को प्रतिनियुक्त किया है. एआईएमआईएम ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि असदुद्दीन ओवैसी ने शरद पवार के निमंत्रण के लिए उनका धन्यवाद दिया.  

ये भी पढ़ेंः International Yoga Day: पीएम मोदी बोले-योग जीवन का बना आधार, विश्व के हर कोने में इसकी गूंज

यशवंत सिन्हा के नाम हो रहा है विचार
शरद पवार, फारुख अब्दुल्ला और गोपालकृष्ण गांधी के उम्मीदवार बनने से इनकार के बाद अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और टीएमसी नेता यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) के नाम पर विचार किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक कुछ विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर पिछले साल तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए बीजेपी के पूर्व नेता सिन्हा के नाम का प्रस्ताव किया है और "तीन से चार" ने इसका समर्थन किया है. तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि यशवंत सिन्हा अब टीएमसी नेता (TMC Leader) हैं. इसलिए, हम कोई भ्रम नहीं चाहते हैं कि प्रस्ताव हमारी ओर से किया गया गया है. उनके नाम पर तीन से चार पार्टियां सहमत हो चुकी हैं. अब अन्य दलों को फैसला करने दें. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

President Election 2022 Sharad Pawar mamata banerjee Akbaruddin Owaisi