डीएनए हिंदी: तिहाड़ जेल (Tihar Jail) परिसर में वास्तविक क्षमता से ढाई गुना अधिक कैदी हैं जिससे उन पर नजर रखना मुश्किल हो गया है. इस जेल में कुछ बड़े मामलों में विचाराधीन आरोपी और सजायाफ्ता अपराधी भी हैं. तिहाड़ के भार को कम करने के लिए बनाए गए रोहिणी और मंडोली जेल परिसरों की हालत भी कमोबेश ऐसी ही है.
रोहिणी जेल 2004 में और मंडोली जेल परिसर 2016 में बनाया गया था. दिल्ली में तीन जेल परिसर हैं- तिहाड़, रोहिणी और मंडोली तथा यह सभी केंद्रीय कारागार हैं. तिहाड़ जेल के महानिदेशक कार्यालय ने एक आरटीआई के जवाब में कहा कि वहां 5200 कैदियों को रखने की क्षमता है लेकिन वर्तमान में उसकी विभिन्न जेलों में 13,183 बंदी हैं.
Noida Twin Tower का काउंटडाउन शुरू...3700 किलो बारूद के धमाके से पलभर में ढेर हो जाएगा ट्विन टावर
दुनिया की सबसे बड़ी जेल है तिहाड़
तिहाड़ को दुनिया का सबसे बड़ा जेल परिसर माना जाता है और इसमें नौ जेल हैं. मंडोली में छह केंद्रीय कारागार हैं और उसकी क्षमता 1,050 कैदियों की है लेकिन अभी वहां 2,037 बंदी हैं. रोहिणी की एक ही जेल है जिसकी क्षमता 3,776 कैदियों की है मगर उसमें 4,355 बंदियों को रखा गया है.
Twin Tower Demolition: उड़ान पर रोक, कंट्रोल रूम, हेल्पलाइन नंबर... देखें नोएडा अथॉरिटी का 28 अगस्त का पूरा प्लान
कैदियों के बीच हो रहे झगड़े, सर्विलांस मुश्किल
एक वरिष्ठ जेल अधिकारी के मुताबिक, 'हमें बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है लेकिन किसी तरह काम चला रहे हैं. जेल में क्षमता से अधिक कैदियों को रखने से बहुत सी समस्याएं सामने आती हैं, जैसे कि उनके बीच के झगड़े, उचित निगरानी और सुधार की गतिविधियां चलाने में सामने आने वाली कठिनाई.'
Twin Towers Demolition: 70 करोड़ बनाने में, 20 करोड़ ढहाने में... जानें कंपनी को कितना होगा नुकसान
कितनी है तिहाड़ जेल की क्षमता, कौन-कौन कैद?
समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक जेल अधिकारियों ने कहा कि तीनों जेल परिसरों में टीवी की सुविधा उपलब्ध है. अधिकारियों ने कहा कि 16 जेलों में कुल 10,026 कैदियों की क्षमता है लेकिन इनमें 19,500 कैदी रखे गए हैं. इन जेलों में ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले हत्या के आरोपी सुशील कुमार और कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक जैसे लोग भी बंद हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.