हरियाणा में कांग्रेस की हार पर ओवैसी ने ली चुटकी, कहा 'यहां तो AIMIM चुनाव नहीं लड़ी, फिर कैसे जीत गए मोदी'

Written By सुमित तिवारी | Updated: Oct 12, 2024, 08:39 AM IST

Asaduddin Owaisi

हरियाणा चुनाव के नतीजों को आधार बनाकर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर तीखा तंज कसा है. कांग्रेस के पूछा कि यहां तो हम चुनाव नहीं लड़े फिर मोदी कैसे जीत गए.

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले थे. इन नतीजों के आगे सारे एग्जिट पोल सारी सियासी गणित फेल गई. ये नतीजे सबसे ज्यादा तो कांग्रेस के लिए हैरान कर देने वाले थे. अब दूसरी तरफ एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी हिरयाणा विधासभा चुनाव के नतीजो को हथियार बनाकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. 

कांग्रेस पर ओवैसी का तीखा तंज
दरअसल कांग्रेस और इंडिया गठबंधन दल में शामिल अधिकांश दल चुनाव के समय में एआईएमआईएम और उसके मुखिया को भाजपा की बी टीम कहकर हमला करते हैं. अब इसी पर ओवैसी ने चुटकी लेते हुए कहा है कि हरियाणा में तो हमारी पार्टी चुनाव नहीं लड़ी, फिर नरेंद्र मोदी चुनाव कैसे जीत गए. इतना ही ओवैसी ने कांग्रेस को नसीहत दी कि अगर मोदी को हराना है तो सबको एक साथ चलना पड़ेगा. 

यहां मोदी कैसे जीत गए- ओवैसी
एक सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, 'हरियाणा का चुनाव मोदी गलती से जीत गए. कैसे जीते? मैं तो वहां पर नहीं था. वरना हमें बी टीम बोलते. मुझे कई लोगों ने वहां चुनाव लड़ने के लिए बोला. लेकिन मैंने बोला. हम बैठकर तमाशा देखेंगे. इन्हें समझ नहीं आ रहा है कि किसकी वजह से हारे. यहां तो टोपी वाला भड़काऊ भाषण देने नहीं आया, फिर भी हम कैसे हार गए.'


यह भी पढ़ें: मालगाड़ी से टकराई मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन, 10 लोग घायल, दो एसी कोच में आग लगी 



कांग्रेस को बताया जीत का प्लान 
कांग्रेस को नसीहत देते हुए ओवैसी ने कहा, "देश की सबसे पुरानी पार्टी को यह बात समझना होगा कि मोदी को हराना है तो सबको साथ लेकर चलना होगा. तुम अकेले कुछ भी नहीं कर पाओगे.''

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.