डीएनए हिंदी: मणिपुर हिंसा का वीडियो वायरल (Manipur Viral Video) होने के बाद से बीजेपी और कांग्रेस के बीच घमासान जारी है. दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे पर इस मुद्दे के बहाने भी तल्ख बयानबाजी कर रही हैं. बीजेपी प्रवक्ताओं ने बंगाल और राजस्थान में रेप और महिला उत्पीड़न के मामले गिनाए हैं. दूसरी ओर कांग्रेस ने इस पर बीजेपी पर पलटवार किया है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद पी. चिदंबरम ने मणिपुर की तुलना दूसरे राज्यों में होने वाले अपराध से करने पर मोदी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि मणिपुर में जो हुआ उस कृत्य पर पूरा देश शर्मिंदा है और इसकी तुलना राजस्थान से या बंगाल से कर भी कैसे सकते हैं? उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से जल्द शांति बहाली की कोशिश का आग्रह भी किया है.
'कोमा में चली गई है बीजेपी सरकार'
पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने मणिपुर मामले में केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि प्रदेश और केंद्र सरकार पूर्वोत्तर के राज्य में पूरी तरह से असफल रही है. बीजेपी सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए विपक्ष पर आरोप लगा रही है जबकि ऐसा लग रहा है कि खुद कोमा में चली गई है और कुछ भी नहीं कर पा रही है. पूर्व गृहमंत्री ने प्रदेश के जातीय समुदाय में हुए टकराव के गंभीर नतीजे होने की आशंका जताई है.
यह भी पढ़ें- मणिपुर का बवाल मिजोरम तक पहुंचा, जानें क्या है मैतेयी समुदाय का संकट
मणिपुर हिंसा पर केंद्र सरकार से पूछे कुछ सवाल
उन्होंने ट्वीट किया, चलिए मान लेते हैं कि बिहार, पश्चिम बंगाल और राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं हुई हैं. हालांकि, इससे मणिपुर में लगातार चल रही हिंसा को कैसे माफ किया जा सकता है. उन्होंने एक ओर ट्वीट में लिखा कि जातीय बहुल इलाकों में दूसरे समुदाय की उपस्थिति नहीं बची. उन्होंने ट्वीट किया, 'क्या घाटी में कोई कुकी बचा है या क्या पहाड़ी जिलों में मेयती बचे हैं? अगर रिपोर्ट्स सच हैं तो मणिपुर में जातीय समीकरण गड़बड़ा चुके हैं.'
यह भी पढ़ें: Meira Paibi: कौन हैं मीरा पैबी? मणिपुर में सेना की नाक में भी कर दिया दम
मणिपुर में पिछले ढाई महीने से हिंसा का दौर जारी है और कुछ दिन पहले ही 26 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में दो कुकी महिलाओं को नग्न करके घुमाया गया और इस दौरान उनके साथ रेप और छेड़छाड़ भी हुई थी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो सामने आने के बाद से देश भर में आक्रोश का माहौल है. दूसरी ओर अब तक हुई हिंसा में 160 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 250 चर्चों और सैंकड़ों हिंदू मंदिरों को भी नुकसान पहुंचाया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.