भारत ने बढ़ाई चीन-पाक की टेंशन, साल के अंत में शुरू होगा इस घातक राइफल का प्रोडक्शन

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 17, 2022, 03:04 PM IST

भारत ने बढ़ाई चीन-पाकिस्तान की टेंशन

भारत में इस साल के अंत में कलाश्निकोव AK-203 असॉल्ट राइफल्स का उत्पादन शुरू हो जाएगा. पढ़िए ज़ी मीडिया के सिद्धांत सिब्बल की रिपोर्ट.

डीएनए हिंदी: भारतीय सेना की लगातार बढ़ती ताकत से चीन और पाकिस्तान पहले से ही डरे हुए है. अब रूस की तरफ से एक ऐसी खबर दी गई है जिसने इन दोनों मुल्कों के होश उड़ा दिए हैं. रूस की रोसोबोरोनएक्सपोर्ट के डॉयरेक्टर जनरल ने कहा है कि  इस साल के अंत से कलाश्निकोव AK-203 असॉल्ट राइफल्स का भारत में उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा.

साल 2019 में भारत और रूस ने  एके - 203 असॉल्ट राइफल्स के निर्माण के लिए एक संयुक्त उद्यम इंडो-रूसी राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना के लिए एक अंतर-सरकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. रूसी कंपनी इंडो-रूसी राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड में सह-संस्थापक है.

पढ़ें- जो बाइडेन के बयान पर पाकिस्तान को आया गुस्सा, पीएम शरीफ दे रहे हैं नसीहत, जानें पूरा मामला

AK203 कलाश्निकोव असॉल्ट राइफल परिवार का उन्नत वर्जन है. इस सीरीज में AK-47 पहली राइफल थी. रोसोबोरोनेक्सपोर्ट के महानिदेशक अलेक्जेंडर मिखेव ने कहा, "कोरवा आयुध कारखाना 2022 के अंत तक कलाश्निकोव AK-203 असॉल्ट राइफलों का निर्माण शुरू करने के लिए तैयार है. हमारी योजनाओं में भारत में प्रसिद्ध रूसी असॉल्ट राइफलों के उत्पादन का 100% स्थानीयकरण शामिल है."

पढ़ें- तीसरी बार चीन की सत्ता संभालने को तैयार शी जिनपिंग, CPC में क्या बोले? जानिए अहम बातें

इस प्रोजेक्ट की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति द्वारा की गई थी. इसका उद्देश्य भारत में लाखों की संख्या में राइफलों का उत्पाद करना है. ये राइफलें भारतीय सुरक्षा बलों के लिए बनाई जाएंगी. रूस की कंपनी रोसोबोरोनएक्सपोर्ट 18 अक्टूबर से गुजरात में शुरू हो रहे डिफेंस एक्पो में हिस्सा लेने जा रही है. समझा जाता है कि इस एक्पो में कंपनी भारत में अपने प्लान के बारे में अधिक जानकारी देगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

india pakistan India news today