Pakistan News: पाकिस्तान में आधी रात को गूंजा आजादी का नारा, सेना और सरकार के खिलाफ लोगों ने लगाए नारे 

स्मिता मुग्धा | Updated:May 14, 2024, 11:31 AM IST

पाकिस्तान में लगे आजादी के नारे 

Pakistan News PoK Azadi Slogan: पाकिस्तान में आधी रात को सरकार और आर्मी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

पाकिस्तान में सरकार और आर्मी के विरोध का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है. पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में आधी रात को आजादी के नारे लगाते लोगों की भीड़ का वीडियो वायरल हुआ है. जेएएसी के नेतृत्व में पीओके की राजधानी मुजफ्फराबाद में भारी संख्या में लोगों ने एक बड़ा मार्च निकाला है. प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की और सरकार और सेना के खिलाफ भी नारेबाजी की है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  

सरकार के साथ लंबी बातचीत में नहीं निकला कोई समाधान
पीओके (PoK) में सरकार और जेएएसी कोर कमेटी के नेतृत्व में लंबा मार्च निकाला गया है. इसमें पाकिस्तान की सरकार और सेना के खिलाफ भी लोगों का गुस्सा देखने के लिए नजर आया. क्षेत्र के मुख्य सचिव दाऊद बराच के बीच लंबी बातचीत हुई थी. इसके बाद भी कुछ मु्द्दों पर दोनों पक्षों के बीच सहमति नहीं बनी है.


यह भी पढ़ें: आज दिल्ली से पटना पहुंचेगा सुशील मोदी का पार्थिव शरीर, इस घाट पर होगा अंतिम संस्कार   


प्रदर्शनकारियों ने पहले ही कहा था कि अगर उनकी मांगों पर कोई समाधान नहीं निकलता है, तो मुजफ्फराबाद की ओर कूच करेंगे. हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने मार्च में हिस्सा लिया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि मौजूदा हालात से वह बेहद चिंतित हैं. 


यह भी पढ़ें: कौन हैं दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार, जिन पर स्वाति मालीवाल ने लगाए मारपीट के आरोप  


आटे और बिजली बिल को लेकर प्रदर्शन 
इस वक्त पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है. आटे और बिजली की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर पीओके में प्रदर्शन शुरू हुआ था. क्षेत्र में लगातार बढ़ते प्रदर्शन और अशांति को रोकने के लिए सरकार ने तत्काल 23 अरब रुपये की सहायता राशि आवंटित की थी. हालांकि, इसके बाद भी लगातार पूरे क्षेत्र में अशांति का माहौल है. पिछले सप्ताह स्थानीय लोगों ने आर्मी और पुलिस के काफिले पर हमला भी किया था.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

pakistan news POK pakistan government Pakistan