पाकिस्तान जाने के नाम पर रोने लगी सीमा हैदर, बोली- गंगाजल से नहाकर करूंगी शादी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 08, 2023, 09:34 PM IST

Pakistani Women

पाकिस्तान से भारत पहुंची महिला अब वापस अपने मुल्क जाने को तैयार नहीं है. कोर्ट से जमानत मिलने के बाद महिला ने कहा कि वह अपने प्रेमी से शादी करना चाहती है.

डीएनए हिंदी: भारतीय युवक के प्रेम में पाकिस्तान से उत्तर प्रदेश के नोएडा पहुंची महिला गुलाम हैदर अब अपने मुल्क जाने को तैयार नहीं है. महिला को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. इस बीच गुलाम हैदर ने कहा कि वह भारत में रहना चाहती हैं और उन्होंने हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया है. आइए जानते हैं कि पाकिस्तानी महिला ने अपने प्रेम को लेकर क्या कहा है.

पाकिस्तान से अवैध रूप से ग्रेटर नोएडा आई सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन को कोर्ट ने जमानत दे दी है. अपने 4 बच्चों को लेकर पाकिस्तान से भारत आई सीमा ने कहा कि वह सचिन से बहुत प्रेम करती है. अब अपनी चारों बच्चों को लेकर वह भारत में ही रहना चाहती हैं. इसके साथ ही महिला ने कई तरह के दावे किए.

इसे भी पढ़ें- West Bengal Panchayat Chunav Live: मतदान के दौरान हिंसा में 9 लोगों की मौत, भाजपा बैठी राज्य चुनाव आयोग के बाहर धरने पर

महिला बोली- प्रेमी के लिए अपना लिया हिंदू धर्म

सीमा ने कहा कि उसने अपने प्रेमी के लिए हिंदू धर्म अपना लिया है. वह गंगाजल से नहाकर सचिन से शादी कर लेगी. इसके साथ उसने कई मीडिया चैनलों से बात करते हुए कहा कि अगर उसे पाकिस्तान भेजा गया तो वहां उसे मार दिया जाएगा. महिला ने बताया कि PUBG खेलने के दौरान भारत में उनके कई दोस्त बने लेकिन उसे सचिन से प्यार हो गया. सीमा हैदर यह सबसे बात करते हुए कई बार रोने लगी. 
 

सुरक्षा एजेंसियां कर रही हैं जांच

सचिन ने कहा कि वह सीमा से पहली बार नेपाल में मिला था. हमने नेपाल में शादी भी कर ली थी. अब मैं सीमा के साथ यहीं रहना चाहता हूं और उसने हिंदू धर्म अपना लिया है. नोएडा पहुंची सीमा की कहानी सुरक्षा एजेंसियों को हजम नहीं हो रही है. यह जांच का विषय है कि बिना रोक-टोक के महिला कैसे पाकिस्तान से नोएडा पहुंच गई. सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.