गर्लफ्रेंड के मुंह पर लात मारने वाले पंकज त्रिपाठी के घर पर चला बुलडोजर, शिवराज सरकार ने कर डाला 'हिसाब'

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 25, 2022, 07:35 PM IST

Pankaj Tripathi House Rewa

Rewa Viral Video: रीवा में अपनी गर्लफ्रेंड को लात-घूंसों से पीटने वाले आरोपी पंकज त्रिपाठी के घर पर बुलडोजर चलाकर उसका घर गिरा दिया गया है.

डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के रीवा में एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड को बुरी तरह पीटा था. सामने आए वीडियो में देखा गया कि मामूली सी बात पर हुई बहसबाजी के बाद इस शख्स ने अपनी प्रेमिका को बुरी तरह पीटा और उसके मुंह को पैर से कुचल दिया. वीडियो (Rewa Viral Video) वायरल होने के बाद आरोपी पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi Rewa) को गिरफ्तार कर लिया. अब मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार ने आरोपी पंकज त्रिपाठी के घर पर बुलडोजर चलवा दिया है. प्रशासन का कहना है कि पंकज त्रिपाठी का घर अवैध रूप से बनाया गया था. एमपी सरकार ने पंकज त्रिपाठी का ड्राइविंग लाइसेंस भी कैंसल कर दिया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, पंकज त्रिपाठी की प्रेमिका ने उससे शादी की बात कही तो वह भड़क उठा. वह इतने गुस्से में आ गया कि अपने प्रेमिका को उठाकर पटक दिया और उसे लात-घूंसों से पीटने लगा. उसने उछलकर अपनी प्रेमिका के मुंह पर ऐसी लात मारी कि वह बेहोश हो गई. इतनी क्रूरता के दौरान एक शख्स लगातार वीडियो बनाता रहा. बात में पीड़िता को अस्पताल ले जाया गया. बताया गया कि यह मामला रीवा के मऊगंज इलाके का है.

यह भी पढ़ें- दवाई पहुंचाने जा रहा ड्रोन गिरने से रुक गई दिल्ली मेट्रो, जानिए कहां और कैसे हुआ हादसा

घर पर चला बुलडोजर, लाइसेंस कैंसल
अब मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यालय ने एक वीडियो ट्वीट करके लिखा है, "रीवा जिले के मऊगंज क्षेत्र में युवती के साथ हुई बर्बरता की घटना में अपराधी पंकज त्रिपाठी को गिरफ्तार कर उसके घर पर बुलडोजर चलाया गया. ड्राइवर पंकज का लाइसेंस भी कैंसल कर दिया गया है. मध्यप्रदेश की धरती पर महिलाओं पर अत्याचार करने वाला कोई बख्शा नहीं जाएगा."

यह भी पढ़ें- IGI एयरपोर्ट पर पुलिसवालों ने ही लूट लिया 50 लाख का सोना, दो हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

सीएम ऑफिस ने अपने ट्वीट में बताया, "अपराधी पंकज त्रिपाठी को देर रात पुलिस ने मिर्ज़ापुर से गिरफ़्तार किया. अपराधी पेशे से ड्राइवर है, इसलिए उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी कैंसिल कर दिया गया और उसके अवैध घर को भी गिरा दिया गया है. मऊगंज थाने के टीआई को भी इस मामले में लापरवाही हेतु निलंबित किया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने बेटियों के खिलाफ किसी भी तरह का कोई भी अपराध करनेवाले अपराधी पर क़ानून के हिसाब से तुरंत और कठोरतम कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जो भी अपराधी महिलाओं का सम्मान न कर सके, उसे सभ्य समाज में रहने का कोई अधिकार नहीं हैं."

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Rewa Viral Video Pankaj Tripahi madhya pradesh news Shivraj singh chouhan