बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) को एक बार फिर धमकी मिली है. कुरियर के जरिए पप्पू यादव को एक चिट्ठी भेजी गई है. जिसमें लिखा कि आपके आप मेरे दोस्त लॉरेंस बिश्नोई का फोन नहीं उठा रहे. तुम्हारी उलटी गिनती शुरू हो गई है. इस धमकी भरे पत्र के बाद बिहार पुलिस में खलबली मच गई है. पुलिस जांच कर रही है कि यह पत्र कहां से भेजा गया.
पप्पू यादव को धमकी देने वाले ने खुद को सुपौल जिले के छातापुर थाना क्षेत्र स्थित कामत किशनगंज गांव का बताया है. चिट्ठी में लिखा है, 'मेरा दोस्त लॉरेंस बिश्नोई साबरमती जेल से आपको बार-बार फोन कर रहा है, लेकिन आप उठाते नहीं हो. आपकी उलटी गिनती शुरू हो गई है. आपके पूर्णिया स्थित अर्जुन भवन को 15 दिनों में उड़ा देंगे.'
whatsapp कॉल पर भी मिली थी धमकी
धमकी देने वाले ने लिखा कि अगर तुमको संपर्क करना है तो चिट्ठी में लिखे नंबर पर संपर्क करो. सांसद के प्रवक्ता ने इस धमकी की जानकारी सुपौल SP को दी है. पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए जांच में जुट गई है. इससे पहले पप्पू यादव को whatsapp कॉल के जरिए धमकी मिली थी.
बता दें कि 12 अक्टूबर को मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंश बिश्नोई गैंग ने ली थी. इस पर पप्पू यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा था कि अगर सरकार अनुमति दे तो 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के गुंडे का नेटवर्क ध्वस्त कर दूंगा. तब से सांसद को धमकी मिल रही हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.