Bihar News: बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक यात्राओं का दौर शुरू हो गया है, जहां पहले RJD नेता तेजस्वी यादव ने संवाद यात्रा का आयोजन किया, तो वहीं अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' की शुरुआत की है. सीमांचल से शुरू हो रही इस यात्रा को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. वहीं अगर विपक्षी दलों की बात करें तो उन्होंने इस यात्रा की आलोचना की है, जबकि BJP की सहयोगी पार्टी JDU ने भी गिरिराज सिंह को नसीहत दी है.
विकास या ध्रुवीकरण?
गिरिराज सिंह की इस यात्रा का पहला चरण भागलपुर से शुरू होकर कटिहार, पूर्णिया, अररिया होते हुए किशनगंज में खत्म होगा. यात्रा का उद्देश्य हिंदुओं को एकजुट करना और उन्हें 'बंटोगे तो कटोगे' का संदेश देना बताया जा रहा है. वहीं इस यात्रा का नेतृत्व स्वामी दीपांकर कर रहे हैं. इसे हिंदू समाज को एकजुट करने की कोशिश के रूप में सबके सामने प्रस्तुत किया जा रहा है. गिरिराज सिंह ने इस यात्रा को पार्टी पॉलिटिक्स से अलग बताते हुए इसे पूरी तरह गैर-राजनीतिक यात्रा बताया है.
पप्पू यादव ने यात्रा को लेकर किया विरोध
सीमांचल में गिरिराज सिंह की यात्रा का सबसे मुखर विरोध पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव कर रहे हैं. पप्पू यादव ने कहा, अगर यह यात्रा विकास के लिए होती, तो मैं इसका समर्थन करता, लेकिन यह यात्रा सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के लिए निकाली जा रही है. अगर सीमांचल में शांति भंग होती है, तो यह यात्रा मेरी लाश से होकर गुजरेगी. पप्पू यादव का यह बयान राजनीतिक माहौल को और गर्म कर रहा है.
ये भी पढ़ें- Noida: 4 साल की बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में बड़ी कार्रवाई, क्लास टीचर समेत दो सलाखों के पीछे
गिरिराज सिंह पर तेजस्वी यादव का हमला
RJD नेता तेजस्वी यादव ने भी गिरिराज सिंह पर तंज कसा, "गिरिराज सिंह की यात्रा का उद्देश्य केवल अशांति फैलाना है. वे बिहार में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति कर रहे हैं. तेजस्वी ने JDU पर भी तंज कसते हुए कहा कि BJP की सहयोगी पार्टी को अपनी सेक्युलर छवि की चिंता सताने लगी है, इसलिए उन्होंने गिरिराज सिंह को संविधान की शपथ की याद दिलाई है.
गिरिराज सिंह ने इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि उनकी यात्रा का उद्देश्य केवल हिंदू समाज को जागरूक करना है. उन्होंने इसे एक सांस्कृतिक यात्रा बताते हुए कहा कि इसका BJP या NDA से कोई संबंध नहीं है. उनका कहना है कि यह यात्रा पूरी तरह से गैर-राजनीतिक है और इसका मकसद हिंदुओं को एकजुट करना है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.