गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के खिलाफ पप्पू यादव के बयान के बाद इसको लेकर खूब सुर्खियां बनीं. पप्पू यादव को बिश्नोई गैंग की ओर से धमकियां भी मिली हैं. इन सभी रस्सा-कशी के बीच पप्पू यादव की पत्नि और राज्यसभा में कांग्रेस की सांसद रंजीत रंजन का भी बयान आ गया है. उन्होंने बयान दिया है कि उनका और उनकी फैमली का पप्पू यादव के बयान से कोई नाता नहीं है. उन्होंने अपना स्टेटमेंट जारी कर इस मामले को लेकर अपनी स्थिति साफ कर दी है.
क्या है पूरा मामला?
आपको बताते चलें कि मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी का दिनदहाड़े कत्ल कर दिया गया था. इस कत्ल की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से ली गई थी. इसके बाद इस मामले बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की एंट्री हुई थी. उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा था कि 'यदि कानून से उन्हें अनुमति मिलती है, तो वो लॉरेंस बिश्नोई के पूरे गिरोह को 24 घंटों के अंदर समाप्त कर देंगे.' साथ ही उन्होंने बिश्नोई गैंग की धमकियों से जूझ रहे बॉलीवुड के स्टार सलमान खान को अपना समर्थन जताया था. इसके बाद पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग की ओर से धमकियां मिल रही हैं.
ये भी पढ़ें- UP: मंगेतर के सामने पुलिस चौकी में सिपाही ने खुद को मारी गोली, 10 दिन बाद थी सगाई, जानें क्या है पूरा मामला
रंजीत रंजन ने क्या कहा?
पीटीआई के अनुसार पप्पू यादव के लॉरेंस गैंग के खिलाफ जारी किए स्टेटमेंट को लेकर उनकी पत्नी रंजीत रंजन ने अपना पक्ष रखा है. रंजीत ने कहा है कि 'पप्पू यादव और मेरा सियासी करियर अलग-अलग है, हमारे दरम्यान मतभेद की स्थिति है. पिछले डेढ़-दो वर्षों से हम दोनों अलग हैं. उनके दिए गए बयान से मेरा और मेरे बच्चों का कोई नाता नहीं है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.