पैराग्लाइडिंग के दौरान हुआ हादसा, गुजरात और हिमाचल प्रदेश में एक-एक टूरिस्ट की मौत

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 25, 2022, 11:25 PM IST

पैराग्लाइडिंग के दौरान देश में एक ही दिन में दो बड़े हादसे हुए हैं जिसमें दो लोगों की जान चली गई.

डीएनए हिंदी: लोग पर्यटन के दौरान कुछ बेहतरीन लम्हें जीने की उमंग लिए होते हैं. लोगों के लिए पैराग्लाइडिंग भी ऐसा ही एक शानदार अनुभव माना जाता है.  ये पैराग्लाइडिंग ही लोगों की जान भी ले सकती है कुछ ऐसा ही हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के डोभी इलाके में हुआ है. यहां पैराग्लाइडिंग के दौरान 30 साल के एक व्यक्ति की गिरने से मौत हो गई. मृतक की पहचान महाराष्ट्र के सतारा जिले के रहने वाले सूरज शाह के रूप में हुई है. कुछ इसी तरह गुजरात में एक  दक्षिण कोरियाई पर्यटक की भी पैराग्लाइडिंग के दौरान ही मौत हो गई है.

हिमाचल के हादसे की बात करें तो जानकारी के मुताबिक जब पैराग्लाइडर हवा में था, तो उसकी सिक्योरिटी बेल्ट खुल गई और इस वजह से वह जमीन पर गिर गया. मृतक सूरज शाह और पायलट को स्थानीय लोगों द्वारा कुल्लू अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टर्स ने सूरज को मृत घोषित कर दिया. हालांकि, पायलट का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

भारत ने लड़ी तीन जंग, रिकॉर्ड एक का भी नहीं, जानिए NAI चीफ ने क्या बताया

इस घटना को लेकर कुल्लू पुलिस अधिकारी गुरुदेव ने कहा, 'पैराग्लाइडिंग के दौरान दुर्घटना में एक पर्यटक की मौत हो गई. पर्यटक के शव का पोस्टमार्टम रविवार यानी आज किया जाएगा. मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है. पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है. दुर्घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्ति का पता लगाया जाएगा." 

नौकरी से निकाले जाने पर गुस्साए कर्मचारी ने फैक्ट्री मालिक समेत तीन को मार डाला

पैराग्लाइडिंग का एक ऐसा ही हादसा गुजरात के मेहसाणा जिले में भी हुआ. यहां पैराग्लाइडिंग के दौरान 50 फुट की ऊंचाई से गिरने की वजह से दक्षिण कोरियाई व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक शनिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे विसाटपुरा गांव के एक स्कूल में यह हादसा हुआ. इस हादसे की वजह यह बताई जा रही थी कि पैराग्लाइडर के ठीक से नहीं खुल पाया था. इसके चलते शिन बायोंग मून संतुलन खो बैठे और करीब 50 फुट की ऊंचाई से जमीन पर आ गिरे और उनकी मौत हो गई.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.