B.Ed, M.Ed, M.Phil की हुई हैं नीलम देवी, फिर संसद में क्यों की अवैध घुसपैठ? जानिए वजह

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 13, 2023, 08:05 PM IST

Parliament Security Breach

Lok Sabha Security Breach: संसद की सुरक्षा में चूक मामले में गिरफ्तार किए गए चार लोगों में नीलम देवी भी शामिल है. नीलम देवी किसान आंदोलन से जुड़ी रही हैं.

डीएनए हिंदी: संसद में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो लोग अचानक लोकसभा में विजिटिर गैलरी से कूदकर सांसदों की बेंच तक पहुंच गए. इस दौरान आरोपियों ने जूते से कलर स्मोक कैंडल निकालकर सदन में धुआं-धुआं कर दिया. जांच में खुलास हुआ है कि इस साजिश में कुल 6 लोग शामिल थे. इनमें दो लोगों ने लोकसभा के भीतर और दो लोग बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. जबकि दो लोग मौके से फरार हो गए. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक नीलम देवी नाम की महिला भी है. 

नीलम देवी हरियाणा के जींद जिले के घसो गांव की रहने वाली है. नीलम हिसार के रेड स्क्वायर मार्केट स्थित पीजी में रहकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही है. उसे राजनीति में बहुत रुचि है. नीलम के भाई ने उनकी पढ़ाई के बारे में बताया कि उन्होंने BA, MA, B.Ed, M.Ed, CTET, HTET, M.Phil और NET पास किया है. इतनी पढ़ाई करने के बावजूद उन्हें अभी तक सरकारी नौकरी नहीं मिली. 

ये भी पढ़ें- एमपी में शिवराज सरकार का अंत, मोहन ने संभाली कमान, ये बने डिप्टी सीएम 

संयुक्त किसाम मोर्चा ने की रिहाई की मांग
नीलम के भाई ने बताया कि वह टीचर बनना चाहती है. नीलम ने CTET, HTET पास किया हुआ है लेकिन उसके बावजूद वह टीचर नहीं बन पाई. वह 42 साल की हो गई हैं. घरवालों का कहना है कि नीलम किसान आंदोलन से भी जुड़ी रही है. यही वजह है कि संयुक्त किसान मोर्चा नीलम की गिरफ्तारी का विरोध कर रहा है. एसकेएम ने नीलम की रिहाई की मांग की है.

संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य आजाद पालवा ने कहा कि नीलम को रिहा किया जाना चाहिए. बेरोजगारी से ग्रस्त होकर उसने संसद में घुसने का कदम उठाया है. आजाद पालवा ने नीलम के परिजनों से मुलाकात की है. उन्होंने कहा कि हमने इस संबंध में गुरुवार को किसान संयुक्त मोर्चा की बैठक बुलाई है. नीलम को जल्द रिहा नहीं किया गया तो हम बड़ा कदम उठाएंगे.

साजिश में 6 लोग शामिल
संसद में घुसने की इस साजिश में 6 लोग शामिल हैं. इनमें से चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपियों की तलाश की जा रही है. ये सभी आरोपी गुरुग्राम में ललित झा नाम के शख्स के घर रुके थे. बसपा सांसद दानिश अली ने बताया कि दो आरोपी मैसूर से भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के नाम पर विजिटर पास से लोकसभा के अंदर घुसे. स्मोक कैंडल को आरोपी जूतों में छिपाकर ले गए थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.