डीएनए हिंदी: संसद के वर्तमान शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में तख्तियां दिखाने और सदन की अवमानना करने को लेकर बुधवार को दो और विपक्षी सदस्यों को निलंबित कर दिया गया. सांसद सुरक्षा चूक मामले पर हंगामे के बाद अब तक 141 सांसदों को निलंबित किया गया है. इन लंबित सांसदों में लोकसभा से 95 और राज्यसभा से 46 सांसद शामिल हैं.
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार को दो और लोकसभा सांसदों केरला कांग्रेस (एम) के थॉमस चादीकदम और माकपा के ए एम आरिफ को सस्पेंड कर दिया गया. इन्हें मिलाकर अब तक 143 सासंदों के खिलाफ एक्शन लिया जा चुका है. सांसदों के निलंबन के विरोध में बुधवार को विपक्ष का प्रदर्शन जारी है. पहले विपक्षी सांसदों ने गांधी प्रतिमा के सामने सरकार के खिलाफ नारे लगाए और फिर संसद के मकर द्वार के बाहर प्रदर्शन किया. सांसदों के निलंबन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जब तक सांसदों का निलंबन वापस नहीं होता, विपक्ष का प्रदर्शन जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: INDIA गठबंधन की मीटिंग के बाद नीतीश कुमार के तेवर तल्ख! बुलाई JDU की अहम बैठक
मिमिक्री विवाद पर भी हुआ हंगामा
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारे जाने के मामले में सत्ता पक्ष यानी NDA के सांसदों ने अलग तरह से प्रदर्शन किया. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि उपराष्ट्रपति धनखड़ के समर्थन में NDA सांसद राज्यसभा में प्रश्न-उत्तर काल में एक घंटे की कार्यवाही के दौरान खड़े रहे.इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित हो गई. प्रह्लाद जोशी ने कहा कि उपराष्ट्रपति की मिमिक्री किए जाने की हम कड़ी निंदा करते हैं. विपक्ष सारी हदें पार कर रहा है. वे लोग संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों का लगातार अपमान कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: गुरुपतवंत सिंह पन्नू के मर्डर प्लॉट पर पहली बार पीएम मोदी ने तोड़ी चुप्पी, अमेरिका के साथ दोस्ती पर कही ये बात
राहुल गांधी ने कही यह बात
मिमिक्री विवाद पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि सांसद वहां बैठे थे, मैंने उनका वीडियो शूट किया. मेरा वीडियो मेरे फ़ोन पर है. मीडिया इसे दिखा रहा है, किसी ने कुछ नहीं कहा. हमारे 150 सांसदों को (सदन से) बाहर निकाल दिया गया है लेकिन मीडिया में उस पर कोई चर्चा नहीं है. अडानी पर कोई चर्चा नहीं, राफेल पर कोई चर्चा नहीं, बेरोजगारी पर कोई चर्चा नहीं. हमारे सांसद निराश होकर बाहर बैठे हैं लेकिन आप उसे (मिमिक्री) पर चर्चा कर रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.