गोवा जाने वाली फ्लाइट हुई लेट, यात्री ने पायलट को मारा जोरदारा मुक्का, वायरल हुआ वीडियो

Written By नीलेश मिश्र | Updated: Jan 15, 2024, 09:45 AM IST

Viral Video Grab

Indigo Fight Case: दिल्ली एयरपोर्ट पर लेट हो रही एक फ्लाइट में एक यात्री ने गुस्से में आकर पायलट को ही मुक्का मार दिया.

डीएनए हिंदी: इंडिगो एयरलाइन्स की एक फ्लाइट में झगड़े का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लाइट लेट होने से गुस्साए एक यात्री ने पायलट को मुक्का मार दिया. यह घटना दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर हुई. जिस फ्लाइट में यह झगड़ा हुआ वह दिल्ली से गोवा जा रही थी. अब दिल्ली पुलिस ने इस शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी.

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि पायलट कॉकपिट से बाहर आकर अनाउंसमेंट कर रहे थे. पीछे से एक यात्री बहस कर रहा था, अचानक वह दौड़ता हुआ आया और पायलट को मुक्का मार दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, धुंध की वजह से फ्लाइट लेट हो रही थी और सही सूचना न मिलने की वजह से यात्री काफी नाराज थे.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में पारा पहुंचा 3.5 डिग्री पर, शीतलहर और कोहरे को देख ऑरेंज अलर्ट

फ्लाइट में हुआ हंगामा
खुद पर हमला होते ही पायलट पीछे हट गए और बाकी लोगों ने भी बीच-बचाव किया. देखा जा सकता है एयर होस्टेस भी यात्री को रोकते हुए रोने लगती हैं और कहतीं है कि आप गलत कर रहे हैं. इंडिगो फ्लाइट नंबर 6E-2175 में हुए इस हंगामे और मारपीट के बाद एविएशन सिक्योरिटी एजेंसी ने जांच शुरू कर दी है. यह घटना रविवार की बताई जा रही है. हमला करने वाले शख्स की पहचान साहिल कटारिया के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें- Budget 2024: कैसे बनाया जाता है देश का बजट, समझिए पूरी प्रक्रिया

आईजीआई एयरपोर्ट के डीसीपी ने बताया है कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शरू कर दी गई है. बताया गया है कि यह फ्लाइट 13 घंटे लेट हो गई थी और इसी को लेकर खूब बहस हो रही थी. रिपोर्ट के मुताबिक, कोहरे और धुंध के कारण 110 फ्लाइट लेट चल रही थीं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.