Patna: मेट्रो टनल में बड़ा हादसा, लोको पिक-अप के ब्रेक फेल होने से 1 मजदूर की मौत, 2 घायल

Written By आकांक्षा सिंह | Updated: Oct 29, 2024, 06:30 AM IST

Patna News: बिहार के पटना में एक बड़ हादसा हो गया, मेट्रो टनल में  लोको पिक-अप का ब्रेक फेल होने से वहां काम कर रहे तीन 2 मजदूर घायल हो गए और 1 मजदूर की मौत हो गई. 

Patna Metro Tunnel Accident: बिहार के पटना में मेट्रो निर्माण स्थल पर हुए एक बड़े हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायल हो गए हैं. यह हादसा एनआईटी मोड़ पर मेट्रो टनल के एग्जिट पॉइंट के पास हुआ है. बताया जा रहा है कि जब मजदूर रात की शिफ्ट में टनल के अंदर काम कर रहे थे, तब एक लोको पिक-अप वाहन का ब्रेक फेल हो गया और वह मजदूरों पर चढ़ गया.

ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा 
स्थानीय लोगों के अनुसार, लोको वाहन ओवरलोड था और पूरी तरह लोड होकर अंदर भेजा गया था. स्थानीय निवासियों का कहना है कि टनल में ढलान है, जिसकी वजह से ब्रेक फेल होने पर लोको वाहन सीधे अंदर जाकर मजदूरों से टकरा गया. स्थानीय लोगों का दावा है कि हादसे में तीन मजदूरों की जान गई है, हालांकि पुलिस ने फिलहाल केवल एक मजदूर की मौत की बात कही है.


 ये भी पढ़ें- Aaj Ka Mausam: Delhi से Mumbai तक खतरनाक स्तर पर पहुंचा AQI, इन राज्यों में बरसेंगे बादल, पढ़ें IMD अलर्ट


मोहम्मद हलीम ने कही ये बात 
पिरबहोर थाना प्रभारी मोहम्मद हलीम ने बताया कि घटना के समय टनल के भीतर 3 मजदूर काम कर रहे थे, जिनमें से एक की मौत हुई है और दो घायल हुए हैं. घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि अस्पताल में भर्ती दोनों मजदूरों की भी मौत हो चुकी है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस दावे की पुष्टि नहीं की है

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.