Bihar Crime News: पटना में दिन-दहाड़े एक शख्स की गोली मारकर हत्या, जमीन विवाद में खूनी खेल 

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Jun 07, 2024, 04:33 PM IST

सांकेतिक चित्र

Bihar Crime News: बिहार की राजधानी पटना में दिन-दहाड़े खूनी खेल खेला गया है. जमीन विवाद में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. 

बिहार की राजधानी पटना (Patna) से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है. खाजेकलां थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद बदमाश आराम से दूसरी गली में निकल गए. यह पूरी घटना इलाके में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मृतक का नाम औरंगजेब उर्फ मुनमुन है.

पुलिस स्टेशन से 500 मीटर की दूरी पर गोलीकांड 
घटना वाली जगह पुलिस स्टेशन से महज 500 मीटर दूर है. पटना में दिन-दहाड़े हुए इस गोलीकांड ने लोगों को सकते में डाल दिया है. घटना वाली जगह लगी सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि हत्या को अंजाम देने से पहले मृतक की तीनों संदिग्धों से कुछ बातचीत हुई थी. इसके बाद एक ने उसके सिर में गोली मार दी और फिर दूसरे शख्स ने भी गोली चलाई. इसके बाद तीनों दूसरी गली में चले गए और कुछ देर बाद उनमें से एक वापस लौटा और गली से स्कूटर लेकर निकल गया था.


यह भी पढ़ें: ओडिशा के नए सीएम की रेस में चल रहे ये नाम, इन 3 की चर्चा सबसे ज्यादा  


जमीन विवाद की वजह से यह खूनी संग्राम हुआ है. हैरानी की बात यह है कि अपराधियों ने थाने से सिर्फ 500 मीटर की दूरी पर यह हत्याकांड अंजाम दिया है. पटना सिटी की पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अब तक की जांच में ऐसा लग रहा है कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. परिवार के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. फिलहाल हमने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.


यह भी पढ़ें: पीएम मोदी चुने गए NDA संसदीय दल के नेता, नीतीश कुमार ने पैर छूकर सबको चौंकाया


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.