Patna News: बुधवार सुबह पटना के पत्रकार नगर थाने में अचानक आग लग गई, जिससे वहां हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के वजह से लगी थी. थाने में पुलिसकर्मी अपने परिवार के साथ रहते थे और घटना के वक्त 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी वहां मौजूद थे. आग की लपटों के बीच 5 पुलिसकर्मी फंस गए थे, जिनमें से 4 को फायर ब्रिगेड की क्रेन की मदद से बाहर निकाल लिया गया है. एक पुलिसकर्मी छत पर फंसा हुआ था, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर लाया गया.
वहीं आग के कारण थाने का मालखाना पूरी तरह जलकर खाक हो गया है. साथ ही कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जल गए हैं. आग में फंसे पुलिसकर्मी दीपक ने बताया कि वे खाना बना रहे थे, तभी नीचे से आग की लपटें उठने लगीं. स्थानीय दुकानदार मुन्ना के मुताबिक, थाने से अचानक आग की लपटें उठते देख लोग मदद के लिए दौड़े और फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दी. फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन थाने का बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो चुका है.