पटना जिला प्रशासन ने जांच के बाद मशहूर खान सर जीएस कोचिंग को बंद कर दिया है. दिल्ली के राजेंद्र नगर में स्थित राव आईएएस एकेडमी में हुए हादसे के बाद से पटना समेत पूरे बिहार के सभी कोचिंग संस्थानों की जांच पड़ताल की जा रही हैं. इसी जांच के दौरान जिला प्रशासन की टीम ने पटना स्थित खान सर की जीएस कोचिंग को सील कर दिया है.
दरअसल जब जिला प्रशासन ने कोचिंग सेंटर की जांच पड़ताल की तो कोचिंग संस्थान में बड़े पैमाने पर कमियां पाई गईं हैं. जिस कारण प्रशासन ने संस्थान में ताला जड़ दिया है. इसके साथ ही कोचिंग के बाहर नोटिस चस्पा किए गए हैं. फिलहाल ये आदेश केवल आज के लिए है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खान, सर को भी इस मामले में आगे नोटिस भेजा जाएगा.
प्रशासन का कहना कि जब कोचिंग सेंटर की जांच की गई तो कई कमियां पाई गई. कोचिंग सेंटर में वेंटिलेशन की समुचित व्यवस्था नहीं है. निकासी और प्रवेश के भी बेहतर इंतजाम नहीं हैं. सिटिंग अरेंजमेंट और बिल्डिंग बायलॉज पर भी प्रशासन ने सवाल उठाये हैं.
जानकारी ये भी सामने आई है कि प्रशासन के इस नोटिस को जवाब में खान सर ने कहा है कि जल्द ही इन कमियों को दूर कर लिया जाएगा. अगले 1 या 2 दिन में जिला प्रशासन के नोटिस का भी जवाब भेजेंगे.
दरअसल दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे के बाद बिहार, यूपी और दिल्ली समेत पूरे भारत में प्रशासन एक्टिव मोड पर है. हर जगह कोचिंग सेंटर की पूरी जांच पड़ताल की जा रही है. इसी क्रम में दिल्ली के कई कोचिंग भी बंद की जा चुकी हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.