बिहार में स्मार्ट मीटर योजना (Bihar Smart Meters) को लेकर राजनीतिक घमासान जारी है. तेजस्वी यादव के बाद उनकी बहन रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने भी इस योजना की खामियां गिनाई हैं. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लालू यादव की बेटी ने इसे चीटर मीटर करार दिया है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी की ही तरह यह योजना पूरी तरह से विफल साबित होने वाली है. उन्होंने इसे आम लोगों के लिए एक बड़ा सिर दर्द भी बताया है. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में विपक्षी दल स्मार्ट मीटर को बड़ा मुद्दा बना सकते हैं.
स्मार्ट मीटर को लेकर विपक्षी दल हैं हमलावर
बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सरकार ने स्मार्ट मीटर योजना शुरू की है. इस योजना का विरोध स्थानीय स्तर पर भी कुछ लोग कर रहे हैं. विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव तो इसे लेकर बेहद हमलावर हैं. उनका कहना है कि यह भ्रष्टाचार का एक नया तरीका है. बैलेंस होने के बाद भी जीरो बैलेंस दिख रहा है, तो कहीं पर लोगों को ज्यादा बिल देना पड़ रहा है. उर्जा विभाग के पूर्व प्रधान सचिव संजीव हंस भी स्मार्ट मीटर को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कर चुके है.
यह भी पढ़ें: आतंकी उस्मान को सुरक्षा बलों ने किया ढेर, लश्कर के टॉप कमांडरों में था शामिल
लालू यादव की बेटी और आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य ने भी इस मुद्दे पर हमला बोलते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर योजना चीटर योजना है. इसमें लोगों को काफी परेशानी आ रही है और नीतीश जी की शराबबंदी योजना की तरह यह पूरी तरह से फेल है. आम लोगों के साथ धोखाधड़ी का यह नया तरीका है. रिचार्ज करने से लेकर नया मीटर लगाने और मनमाने ढंग से बैलेंस कटने जैसी कई समस्याएं हैं. ऐसा लग रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भी यह बड़ा मुद्दा बन सकता है.
यह भी पढ़ें: स्कूटी चुराकर भगाने ही वाले थे चोर फिर हुआ कुछ ऐसा, वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.