Patna News: पटना मेट्रो के टनल में बड़ा हादसा, लोको पायलट समेत 2 मजदूरों की हुई मौत

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Oct 29, 2024, 01:42 PM IST

पटना मेट्रो टनल में हादसा 

Patna News: पटना मेट्रो के निर्माणाधीन टनल में बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में काम कर रहे 2 मजदूरों की मौत हो गई है. लोको पायलट की भी हादसे में मौत हो गई है और 6 मजदूरों का रेस्क्यू किया गया है. 

बिहार की राजधानी पटना (Patna Metro) में निर्माणाधानी मेट्रो की टनल में सोमवार देर रात बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में लोको पायलट के अलावा दो मजदूरों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि 6 और मजदूरों को रेस्क्यू किया गया है. रेस्क्यू किए गए सभी मजदूरों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद मेट्रो के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने हादसे वाली जगह का दौरा किया है. बताया जा रहा है कि मेट्रो सुरंग में लोको पिकअप मशीन के ब्रेक खराब होने की वजह से हादसा हुआ था. 

DMRC ने शुरू की जांच 
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, लोको मशीन फेल होने के बाद भी अफसर मशीन चलवा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया जिसमें 2 मजदूरों के साथ लोको पायलट की भी मौत हो गई है. दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. सूत्रों का कहना है कि अफसरों से कई बार लोको मशीन के ब्रेक फेल होने की शिकायत की गई थी, लेकिन इसके बाद भी इसकी सुनवाई नहीं हुई थी. डीएमआरसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि घटना गंभीर है और हम मामले की जांच कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें: मोमोज का मजा बना मौत का सबब, हैदराबाद में महिला की दर्दनाक मौत, 50 से ज्यादा बीमार!


हादसे के बाद वहां काम करने वाले मजदूरों ने जमकर हंगामा किया है. मजदूरों का कहना है कि सुरंग में मिट्टी गीली थी और लोको मशीन का ब्रेक फेल था. अफसरों से इस बारे में कई बार शिकायत भी की गई थी. पटना के डीएम ने इस हादसे पर अफसोस जताते हुए कहा है कि घायलों का इलाज चल रहा है. हादसे के कारणों की पड़ताल के लिए एक कमेटी बनाई गई है. मृतक परिवारों के साथ हमारी संवेदना है और उनकी हर संभव मदद की जाएगी. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.