Patna News: स्मार्ट क्लासरूम देखने गईं बिहार सरकार की मंत्री, सीढ़ियों से गिरकर हाथ-पैर में फ्रैक्चर

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Oct 27, 2024, 08:58 AM IST

बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह हुईं घायल

Patna News: बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह के साथ पूर्णिया में बड़ा हादसा हुआ है. सिंह शहर के एक स्कूल में स्मार्ट क्लासरूम का निरीक्षण करने पहुंची थीं. इसी दौरान सीढ़ियों से गिर गईं और हाथ-पैर में फ्रैक्चर हो गया. 

बिहार सरकार (Bihar) में मंत्री लेसी सिंह के साथ पूर्णिया में सरकारी कार्यक्रम के दौरान बड़ा हादसा हो गया है. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री पूर्णिया में एक स्कूल के निरीक्षण के लिए पहुंची थीं. यहां स्मार्ट क्लासरूम के निरीक्षण के लिए जाते हुए सीढ़ियों से फिसलकर गिर गईं. इस हादसे के बाद आनन-फानन में उन्हें पूर्णिया के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. सिंह के हाथ-पैर में फ्रैक्चर हुआ है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है. अस्पताल के बाहर भारी संख्या में मंत्री के समर्थक और कार्यकर्ताओं का जुटान हो गया है. 

नीतीश कुमार ने भी लिया स्वास्थ्य का हाल 
बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी नेताओं में शुमार की जाती हैं. चोटिल होने की खबर मिलते ही सीएम ने फोन कर उनके स्वास्थ्य का हाल लिया है. बता दें कि बूटन सिंह की पत्नी लेसी सिंह पूर्णिया के धमदाहा से विधायक हैं और उनका क्षेत्र में काफी प्रभाव माना जाता है. साल 2000 में उनके पति बूटन सिंह की कोर्ट परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद उन्होंने अपनी राजनीति शुरू की. लेसी सिंह को केंद्र सरकार की ओर से जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली है.


यह भी पढ़ें: नोएडा में छठ पूजा को लेकर गहराया विवाद, पार्क में तालाब बनाने पर कड़ा विरोध, जानें क्या है पूरा मामला 


बता दें कि लेसी सिंह ने साल 2000 से लेकर अब तक 3 बार विधानसभा चुनाव जीता है. वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भरोसेमंद सहयोगी हैं और उन्हें इस बार भी मंत्रीमंडल में जगह मिली है. सिंह के स्वास्थ्य के बारे में अस्पताल प्रशासन की ओर से बयान जारी किया गया है. उनकी स्थिति स्टेबल है और एहतियात के तौर पर आईसीयू में रखा गया है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.