Bihar News: बिहार का इतिहास प्राचीन समय से ही अत्यंत समृद्ध और महत्वपूर्ण रहा है. यहां स्थित कई प्राचीन मंदिर, किले, गुफाएं, तीर्थ स्थल, और स्तूप इस गौरवशाली अतीत की गवाही देते हैं. बिहार में मिलने वाले शिलालेख और प्राचीन विश्वविद्यालयों के अवशेष भारतीय संस्कृति और इतिहास की अद्वितीय धरोहर को दर्शाते हैं. यहां के कई स्थल ऐतिहासिक घटनाओं के साक्षी हैं, जिनमें सम्राट अशोक के शिलालेख और स्तंभ उनकी महानता की कहानियां सुनाते हैं. इसी इतिहास से जुड़ा एक और स्थल अगम कुआं है, जो बिहार के पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है. इसके रहस्यमय और रोमांचक इतिहास ने इसे एक आकर्षक पर्यटन स्थल बना दिया है.
पटना में स्थित अगम कुआं अपने ऐतिहासिक महत्व और पुरातात्विक धरोहर के कारण प्रसिद्ध है. मौर्य साम्राज्य से जुड़े इस कुएं का विशिष्ट संबंध सम्राट अशोक से है. यह ऐतिहासिक स्थल पटना के पंच पहाड़ी मार्ग पर गुलजारबाग रेलवे स्टेशन के निकट स्थित है. आप यहां रेल, हवाई, या सड़क मार्ग से आसानी से पहुंच सकते हैं. कुएं के पास मौजूद शीतला देवी का मंदिर भी प्रसिद्ध है, जहां लोग विशेष रूप से चेचक और चिकन पॉक्स जैसी बीमारियों के इलाज के लिए आते हैं.
क्या है सम्राट अशोक से नाता
अगम कुआं एक ऐतिहासिक स्थल है, जो सम्राट अशोक और उनके भाइयों के बीच हुए क्रूर संघर्ष की गवाही देता है. प्राचीन भारत के चक्रवर्ती सम्राट अशोक अत्यंत शक्तिशाली और प्रभावशाली शासक थे. बौद्ध धर्म अपनाने से पहले उन्होंने अखंड भारत पर शासन किया था, और उनके साम्राज्य की विशालता और ताकत के कारण उन्हें विश्व भर में ख्याति मिली.
प्राचीन बौद्ध ग्रंथ में भी है उल्लेख
एक प्राचीन बौद्ध ग्रंथ के अनुसार, सत्ता प्राप्त करने के लिए अशोक ने अपने 99 सौतेले भाइयों की हत्या कर दी थी और उनके सिर अगम कुआं में फेंक दिए थे. हालांकि, कई इतिहासकार इस घटना को मिथक मानते हैं. कुछ पुरानी कहानियों के अनुसार, इस कुएं को कभी अशोक का यातना गृह कहा जाता था, जिसके कारण यह स्थान आज भी रहस्य से घिरा हुआ है. यहां आने वाले लोग इसके इतिहास और रहस्यमय वातावरण से रोमांचित हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें- Patna Special: पटना का पुराना नाम कौन सा था और आज ये इतना क्यों फेमस है?
मां शीतला देवी का मंदिर भी है लोकप्रिय
अगम कुआं के पास स्थित मां शीतला देवी का मंदिर भी श्रद्धालुओं के बीच बहुत लोकप्रिय है. यहां लोग विशेष रूप से चेचक और चिकन पॉक्स जैसी बीमारियों से मुक्ति पाने की प्रार्थना करते हैं. इस मंदिर को चमत्कारी शक्तियों से संपन्न माना जाता है, जिससे लोगों की गहरी धार्मिक आस्था जुड़ी हुई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.