'गेरुआ कपड़े पहनने वाले फैला रहे नफरत', महाराष्ट्र में मल्लिकार्जुन खड़गे ने किस पर साधा निशाना

Written By मीना प्रजापति | Updated: Nov 10, 2024, 06:25 PM IST

महाराष्ट्र में चुनावी माहौल के बीच राजनीतिक पार्टियों के बीच तीखी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि गेरुआ कपड़े वाले राजनीति से बाहर निकल जाएं.

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बीच पार्टियों का एक-दूसरे पर बयानबाजी का दौर चल रहा है. रविवार को मुंबई में 'संविधान बचाओ सम्मेलन' में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिना नाम लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला. उन्होंने कहा- आज कल कई नेता साधुओं के वेश में रहते हैं. कुछ तो मुख्यमंत्री भी बन गए हैं. वे गेरुआ कपड़े पहनते हैं और नफरत फैला रहे हैं.

'गेरुआ कपड़े वाले राजनीति से निकलें'
'संविधान बचाओ सम्मेलन' में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'कई नेता साधुओं के वेश में रहते हैं और अब राजनेता बन गए हैं. कुछ तो मुख्यमंत्री भी बन गए हैं. वे 'गेरुआ' कपड़े पहनते हैं और उनके सिर पर बाल नहीं हैं. मैं भाजपा से कहूंगा कि या तो सफेद कपड़े पहनें या अगर आप संन्यासी हैं या 'गेरुआ' कपड़े पहनते हैं, तो राजनीति से बाहर निकल जाएं. एक तरफ आप 'गेरुआ' कपड़े पहनते हैं और दूसरी तरफ आप कहते हैं 'बटोगे तो कटोगे'. वे लोगों के बीच नफरत फैला रहे हैं और उन्हें बांटने की कोशिश कर रहे हैं.'


यह भी पढ़ें - Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए BJP का घोषणा पत्र जारी, जानिए संकल्प पत्र की खास बातें


 

'बंटोगे तो कटोगे' बयान पर पलटवार
बता दें महाराष्ट्र और यूपी में उपचुनावों को लेकर भाजपा और सीएम योगी लगातर बंटोगे तो कटोगे का बयान दे रहे हैं. इस पर कांग्रेस अध्यक्ष ने पलटवार किया है. खड़गे ने कहा भाजपा ने बाटने का काम किया और कांग्रेस ने देश के लिए बलिदान दिया. मोदी कहते हैं कि एक हैं तो सेफ हैं. मुझे नहीं लगता इनका कौन सा नारा काम करेगा?

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.