Petrol-Diesel Price Today: बीते दिनों कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बदलाव हुए हैं. शुक्रवार यानी कल भी इसकी कीमत में बदलाव देखने को मिला है. शुक्रवार को 24 घंटों के भीतर ही कच्चे तेल के रेट में 52 रुपये का इजाफा देखा गया है. इसके साथ ही इसकी कीमत 6,945 रुपये प्रति बैरल पर जा पहुंची है. वैश्विक स्तर पर अभी भी कच्चा तेल 83-86 डॉलर प्रति बैरल के दर पर उपलब्ध है. इस नए बदलाव के साथ ही तेल कंपनियों ने 13 जुलाई 2024 यानी आज से पेट्रोल-डीजल का नया रेट जारी कर दी है. आइए देश के बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स (Rates) को जानते हैं.
- महानगर पेट्रोल डीजल
- दिल्ली 94.72 87.62
- मुंबई 104.21 92.15
- कोलकाता 103.94 90.76
- चेन्नई 100.75 92.32
- बेंगलुरु 99.84 85.93
- लखनऊ 94.65 87.76
- नोएडा 94.83 87.96
- गुरुग्राम 95.19 88.05
- चंडीगढ़ 94.24 82.40
- पटना 105.18 92.04
कच्चे तेल के रेट्स में बढ़ोतरी
मौजूदा मजबूत मांग को देखते हुए तेल कारोबारियों की ओर से अपनी खरीद में इजाफा लाने के साथ बाजार में कच्चे तेल के रेट्स 52 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 6,945 रुपये प्रति बैरल पर जा पहुंची है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज की बात करें तो यहां कच्चे तेल को लेकर इस महीने में जारी डिलिवरी का अनुबंध 52 रुपये की की बढ़ोतरी के बाद 6,945 रुपये प्रति बैरल पर जा पहुंची है.