Petrol-Diesel Price Today: 3 सितंबर को जारी हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें क्या है अपडेटेड Fuel Price

अनामिका मिश्रा | Updated:Sep 03, 2024, 07:36 AM IST

हर रोज की तरह आज भी पेट्रोल-डीजल के ताजा दाम जारी कर दिए गए हैं. आइए देखते हैं आज पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव हुआ है या नहीं.

देशभर में हर सुबह की तरह आज भी पेट्रोल-डीजल के ताजा दाम जारी हो गए हैं. मंगलवार, 3 सितंबर को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बात दें, बीते कई महीनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को नहीं बदला गया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर देती हैं. सभी शहरों में फ्यूल प्राइस आज भी पिछले दिन के जैसा ही है.  

          शहर          पेट्रोल    डीजल


ये भी पढ़ें-UP Crime News: फिल्म में काम देने के नाम पर हैवानियत, चलती स्कॉर्पियो में किया मॉडल से गैंगरेप   


घर बैठे पता करें दाम 
अब आप घर बैठे ही SMS के जरिए पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बारे में पता कर सकते हैं. अगर आप इंडियन ऑयल के उपभोक्ता हैं तो RSP और अपने शहर का कोड 9224992249 पर भेजें, बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP और शहर के कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजें. इसके बाद आपको SMS के जरिए सारी जानकारियां मिल जाएंगी. एचपीसीएल उपभोक्ता को HP Price लिखना होगा और 9222201122 पर भेजना होगा.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

petrol diesel price today latest rates petrol rates diesel rates tuesday petrol rates tuesday diesel rates check fuel rates at home 3 september fuel rates fuel rates today check fuel rates