Petrol Diesel Price: क्या योगी सरकार पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाएगी VAT? जानिए मुख्यमंत्री का जवाब

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 30, 2022, 09:58 AM IST

योगी आदित्यनाथ

Petrol Price in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य सरकार पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले VAT में कोई इजाफा नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि जनता के हित को देखते हुए यह फैसला किया गया है.

डीएनए हिंदी: Petrol-Diesel के बढ़ी हुई कीमतों ने पहले ही आम लोगों का बजट बिगाड़ा हुआ है. इसी बीच यूपी से लगातार ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि योगी सरकार राजस्व बढ़ाने के लिए पेट्रोल-डीजल पर लगने वाला वैट बढ़ा सकती है. शुक्रवार शाम राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसी सभी खबरों का खंडन कर दिया. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि पेट्रोल और डीजल पर VAT राज्य में सबसे कम है, फिर भी राज्य सरकार निकट भविष्य में भी VAT में कोई वृद्धि नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता के व्यापक जनहित का ध्यान रखते हुए सरकार ने VAT में बढ़ोतरी अथवा अन्य कोई नया कर नहीं लगाने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में भी वैट में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राज्य कर विभाग के अधिकारियों के साथ राजस्व संग्रह की स्थिति की समीक्षा की. इस अवसर पर उन्होंने सभी जोन आयुक्तों से उनके प्रभार वाले ज़ोन में माल एवं सेवा कर (GST) में व्यापारियों की पंजीयन स्थिति, जीएसटी और वैट संग्रह, कर चोरी रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली.

पढ़ें- मुंबई से गुजरातियों और राजस्थानियों को निकाल दें तो यहां पैसा नहीं बचेगा- भगत सिंह कोश्यारी

एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में राजस्व संग्रह के लिए जोन के अनुसार लक्ष्य की समीक्षा करते हुए लक्ष्य प्राप्ति के लिए राजस्व संग्रह को बढ़ाने के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि नियोजित प्रयासों से प्रदेश के राजस्व संग्रह में सतत वृद्धि हुई है.

पढ़ें- Weather: वीकेंड पर सुहाना हुआ मौसम, दिल्ली-NCR में बारिश, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

राजस्थाव विभाग के आंकड़ों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2017-18 में प्रदेश का कुल राजस्व संग्रह 58,700 करोड़ रुपये था जो वर्ष 2021-22 में बढ़कर लगभग एक लाख करोड़ रुपये हो गया है. चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के लक्ष्य 31,786 करोड़ रुपये के मुकाबले 32,386 करोड़ रुपये का संग्रह है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्व संग्रह को बढ़ाने के लिए शासन स्तर से क्षेत्रीय अधिकारियों को साप्ताहिक लक्ष्य दिया जाए.

पढ़ें- सड़क पर बरतें सावधानी! भारत में चौंकाने वाले हैं एक्सीडेंट्स में मारे गए लोगों के आंकड़े

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.