Pilibhit: प्रेम प्रसंग में मिली बेवफाई, तालाब में कूदी छात्रा, पुलिस ने किया 2 आरोपियों को गिरफ्तार

Written By आकांक्षा सिंह | Updated: Oct 17, 2024, 08:11 AM IST

Crime News: पीलीभीत में रहने वाली एक छात्रा ने प्रेम प्रसंग के चक्कर में तालाब में कूदकर अपनी जान दे दी है. मृतिका के प्रेमी ने शादी करने से इनकार दिया था, जिससे आहत होकर उसने अपनी जान दे दी.

Pilibhit crime news: यूपी से एक ऐसा मामला सामने आया है , जिसने लोगों का दिल दहला दिया है. पीलीभीत में बीते दिनों एक लापता दलित छात्रा का शव तालाब में मिला, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वहीं पुलिस का कहना है कि मृतका का पास के ही गांव के लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन बाद में युवक ने लड़की से शादी करने से इनकार कर दिया, जिससे दूखी होकर छात्रा ने तालाब में कूदकर जान दे दी. यह मामला थाना सुनगढ़ी क्षेत्र स्थित गायबोझ इलाके का है. वहीं 11 अक्टूबर को मृतिका के पिता राम सिंह ने अज्ञात युवकों द्बारा बेटी को अगवा करने की शिकायत पुलिस में की थी. 

क्या है पूरा मामला? 
हालांकि, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही इस घटना पर जब मृतिका के पिता से बात की गई तो उन्होंने अपना शक ग्राम लौकहा में रहने वाले धीरेंद्र सक्सेना पर जताया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को जब अपने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आ गया. धीरेंद्र ने पुलिस के सामने ये कबूला कि उसका मृतका के साथ  प्रेम प्रसंग चल रहा था. साथ ही उसने अपने ममेरे भाई के हाथों मृतिका के पास मोबाइल भी भेजवाया था, जिससे वो दोनों बात किया करते थे. करीब 5 महीने पहले उनके प्रेम प्रसंग के बारे में दोनों के परिजनों को पता चल गया था. इसके  बाद मृतिका के पिता ने उसकी शिकयत घरवालों से की थी, लेकिन दोनों बाद में भी फोन पर बात किया करते थे.


 ये भी पढ़ें-  Bahraich: राम गोपाल की हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार, विदेश भागने की तैयारी में था जहीर


पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा  
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही मृतिका ने धीरेंद्र से शादी के लिए जिद किया था, लेकिन उने शादी करने से साफ इनकार कर दिया, जिसके बाद छात्रा  आहत हो गई और उसने तालाब में कूदकर अपनी जान दे दी. पुलिस ने बताया कि उन्होंने दोनों आरोपियों को मृतका को आत्म हत्या के लिए उकसाने व पॉक्सो एक्ट सहित संगीन धाराओं के तहत FIR दर्ज कर लिया है. वहीं इस मामले में कार्रवाई अभी जारी है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.