पिटबुल डॉग ने बुजुर्ग महिला पर किया जानलेवा हमला, मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 11, 2023, 06:18 PM IST

 

Pitbull dog attack news

Pitbull Attack News:70 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर पिटबुल नस्ल के डॉग ने हमला कर दिया. महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

डीएनए हिंदी: उत्तराखंड के रुड़की में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर पिटबुल डॉग ने जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने महिला की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. इस मामले में बुजुर्ग महिला के बेटे ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रुड़की सिविल लाइन थाने में संजय नाम के एक युवक ने तहरीर देकर बताया कि उनकी 70 वर्षी मां केला देवी दोपहर को पोस्ट ऑफिस वाली गली में अपने किसी जान पहचान वाले के यहां मिलने जा रही थी. इस दौरान रास्ते में पिटबुल डॉग ने उन पर हमला कर दिया और गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद उन्हें रुड़की सिविल अस्पताल लाया गया. डॉक्टर ने बताया कि जब महिला को रुड़की से सिविल अस्पताल लेकर आया गया था तो उनके शरीर से बहुत खून निकल रहा था इसलिए एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में 8 डिग्री तो कश्मीर में शून्य से नीचे पहुंचा पारा, यहां गिरेंगे ओले

महिला के पूरे शरीर पर हैं घाव के निशान

सिविल अस्पताल की डॉक्टर वंदना में बताया कि बुजुर्ग महिला की पूरे शरीर पर घाव के निशान थे. इस पूरे मामले पर रुड़की सिविल लाइंस पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है. जानकारी के लिए बता दें कि हाल में ही कुत्ते काटने की कई घटनाएं सामने आई हैं. पिछले दिनों यूपी के मेरठ में एक 11 साल की बच्ची पर पिटबुल डॉग ने हमला कर लहूलुहान कर दिया था. इससे पहले हरियाणा के करनाल में पिटबुल कुत्ते ने एक युवक पर हमला कर युवक के प्राइवेट पार्ट पर बुरी तरह से काट लिया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.