पिटबुल डॉग ने किया बच्चे पर हमला, चेहरे पर आए 150 से ज्यादा टांके

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 09, 2022, 02:40 PM IST

गाजियाबाद में पिटबुल डॉग ने किया बच्चे पर हमला

Pitbull Dog Attack: गाजियाबाद में एक पिटबुल डॉग ने पार्क में खेल रहे बच्चे पर अटैक कर दिया. इस कुत्ते के मालिक पर 5 हजार का जुर्माना लगाया है.

डीएनए हिंदी: गाजियाबाद से एक और डॉग अटैक की खबर सामने आई है. गाजियाबाद के संजय नगर इलाके में एक पार्क में खेल रहे छोटे बच्चे पर एक पिटबुल डॉग ने अटैक कर दिया. यह घटना शनिवार की बताई जा रही है. इस हमले की वजह से बच्चे के चेहरे पर ज्यादा चोट आई है. बच्चे के चेहरे पर 150 से ज्यादा टांके आए हैं. पीड़ित बच्चे के पिता ने बताया कि एक 14 साल की बच्ची पिटबुल को घुमाने के लिए पार्क में लेकर आई थी, तभी पिटबुल उसके हाथ से खुद को छुड़ा कर उनके बेटे लव त्यागी पर हमला कर देता है. लव त्यागी को किसी तरह पास में खड़ा एक नौजवान बचाता है और उसे डॉक्टर के पास लेकर जाता है. गाजियाबाद नगर निगम ने इस मामले के सामने आने के बाद कुत्ते के मालिक पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.

केरल में कुत्ते के काटने से मौत
केरल के कोट्टयम में बीते सोमवार को कोट्टयम मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई. यह बच्ची एक आवारा कुत्ते के काटने के बाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाई गई थी. यह बच्ची एंटी रेबीज वैक्सीन की तीन खुराकें दिए जाने के बावजूद भी नहीं बचाई जा सकी. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया, "क्लीनिकल संकेतों से पता चलता है कि बच्ची की मौत रेबीज के कारण हुई लेकिन हम पुणे में राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान से रिपोर्ट मिलने का इंतजार कर रहे हैं जहां जांच के लिए नमूने भेजे गए हैं."

पढ़ें- Pitbull Attack & Pet Laws : पालने जा रहे हैं कुत्ता तो हो जाइए सावधान, ज़रूरी है इन नियमों का पालन करना

केरल के पथनमथित्ता जिले में रन्नी की रहने वाली लड़की को 14 अगस्त को एक आवारा कुत्ते ने उस समय बुरी तरह नोच डाला था जब वह सुबह दुकान से दूध लेने गई थी. कुत्ते द्वारा काटे जाने के बाद उसे फौरन एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसे एंटी रेबीज वैक्सीन की तीन खुराकें दी गईं तथा उसे चौथी खुराक 10 सितंबर को दी जानी थी. हालांकि, शुक्रवार शाम को उसकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे पथनमथित्ता जनरल हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे कोट्टयम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई.

पढ़ें- लखनऊ के बाद अब गुरुग्राम में Pitbull का आतंक, महिला को बुरी तरह नोचा, हालत नाजुक

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Pitbull Attack pitbull dog attack on child ghaziabad