भोपाल से रीवा तक मात्र 999 रुपये में कर सकेंगे हवाई सफर, CM मोहन यादव का ऐलान

Written By रईश खान | Updated: Oct 20, 2024, 11:37 PM IST

domestic flights

Rewa Airport Terminal Inaugurated: सीएम मोहन यादव ने कहा कि एयरपोर्ट के उद्घाटन से रीवा समेत 7 जिलों वाले विंध्य क्षेत्र के विकास के द्वार खुलेंगे और बदलाव आएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को डिजिटल तरीके से रीवा एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसे पीएम मोदी का दिवाली का उपहार बताया और कहा कि इससे विंध्य क्षेत्र के विकास को बढ़ावा मिलेगा.

उत्तर प्रदेश में अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में एक समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को 6,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश के रीवा और छत्तीसगढ़ के दरिमा और यूपी के सरसावा में मां महामाया एयर पोर्ट के टर्मिनल भवनों का वर्चुअल उद्घाटन किया. इनकी कुल लागत 220 करोड़ रुपये से अधिक है.

रीवा में एक समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि पीएम मोदी ने त्योहार से पहले ही विंध्य क्षेत्र के लोगों को बहुत बड़ा दिवाली उपहार दिया है. उन्होंने ऐलान किया कि राज्य सरकार इस हवाई अड्डे से यानी रीवा से भोपाल तक एक महीने के लिए 999 रुपये में हवाई यात्रा की सुविधा देगी. उन्होंने रीवा-भोपाल उड़ान को भी हरी झंडी दिखाई.

MP के 7 जिलों को मिलेगा फायदा
मोहन यादव ने कहा कि एयरपोर्ट के उद्घाटन से रीवा समेत 7 जिलों वाले विंध्य क्षेत्र के विकास के द्वार खुलेंगे और बदलाव आएगा. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में प्राकृतिक संपदा है और इसके विकास के लिए हर आवश्यक संसाधन मौजूद है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना के प्रयासों से गरीबों को भी हवाई यात्रा की सुविधा मिल रही है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों द्वारा ध्यान न दिए जाने के कारण रीवा का विकास पिछड़ गया. उन्होंने कहा कि 1993 में रीवा में रेलवे की सुविधा नहीं थी और अब यहां हवाई अड्डा है. सीएम ने कहा कि रीवा से भोपाल तक एक्सप्रेसवे भी बनाया जाएगा (PTI इनपुट के साथ)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.