डीएनए हिंदी: पीएम मोदी ने 30 मई को 'पीएम केयर्स चाइल्ड' योजना के तहत उन बच्चों से बात की जिन्होंने कोरोना के दौरान अपने माता-पिता खो दिया था. इन सभी बच्चों को हर साल 5 लाख रुपये के मुफ्त इलाज के साथ ही 23 साल के होने पर 10 लाख रुपये दिए जाएंगे. इसके साथ ही हर महीने 6500 रुपये स्टाइपेंड के तौर पर दिए जाएंगे. इस योजना का फायदा पाने वाली श्रेया सरकार की इस मदद से बेहद खुश है. 18 साल की यह लड़की पटना की रहने वाली है. कोविड ने उसके सिर से मां-बाप का साया छीन लिया. अब श्रेया अपने चचेरे भाई के साथ रहती हैं. श्रेया ने बताया कि वह पीएम के इस फैसले से बेहद खुश हैं.
यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojna की 11वीं किस्त आज जारी करेंगे पीएम मोदी, फटाफट कर लें ये काम
श्रेया ने कहा, मैं बहुत खुश हूं कि पीएम ने हमारे भविष्य के लिए इतना कुछ किया. उन्होंने जो आर्थिक मदद की है उससे मैं अपने भविष्य को और अच्छा बना सकती हूं. अभी बीकॉम करने वाली हूं. इसके बाद बैंक की तैयारी कर अफसर बनना चाहती हूं.
श्रेया ने कहा, आज जब पीएम बात कर रहे थे तो एक पल को भी नहीं लगा कि हम प्रधानमंत्री से बात कर रहे हैं. ऐसा लगा जैसे किसी अभिभावक से बात कर रहे हैं. बता दें कि श्रेया के अलावा इस संवाद में और भी बच्चे शामिल थे. सभी ने इस मदद को लेकर खुशी जाहिर की.
यह भी पढ़ें: 'हाथ जोड़ता हूं, कभी इनके साथ काम नहीं करूंगा', Prashant Kishor का कांग्रेस पर जोरदार हमला
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.