PM Kisan FPO Yojana: किसानों को बिजनेस के लिए मिलेगी 15 लाख तक की आर्थिक सहायता, जानिए कैसे करें Apply

| Updated: Oct 14, 2024, 02:24 PM IST

Representational Image

सरकार किसानों की मदद के लिए एक खास योजना (Scheme) चला रही है. इस योजना के तहत किसानों को 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता (Monetary Help) मिलेगी. आइए जानते हैं ये योजना क्या है और आप कैसे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

PM Kisan FPO Yojana: भारत सरकार ने कई योजनाएं (Schemes) बनाई हैं. इनका मकसद किसानों की भलाई करना है. देश की आधी से ज्यादा आबादी खेती पर निर्भर है. बहुत से किसान अभी भी कम आय (Low income) वाले हैं. उन्हें आर्थिक मदद (Financial Help) की जरूरत है. इसी वजह से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई है. इसमें किसानों को हर साल 6,000 रुपये मिलते हैं. इसके अलावा, सरकार किसानों के बिजनेस के लिए भी एक योजना चला रही है, जिसके तहत उन्हें आर्थिक सहायता मिलती है.

पीएम किसान एफपीओ योजना
इस योजना का मकसद किसानों को मजबूत बनाना है. इस योजना में 11 किसानों के एक ग्रुप, जिसे फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन (Farmer Producer Organization) (एफपीओ) कहते हैं, को 15 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. ये मदद खेती से जुड़े बिजनेस शुरू (Agricultural Business) करने में होती है.

सरकार इस योजना के जरिए एफपीओ के माध्यम से कृषि क्षेत्र (Agriculture Sector) को और बेहतर बनाना चाहती है. अगर कोई किसान अकेले आवेदन करता है, तो उसे मदद नहीं मिलेगी. इसके लिए किसानों को एक एफपीओ बनाना होगा. इस एफपीओ में कम से कम 11 लोग होने चाहिए.


ये भी पढ़ें: Bahraich: दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान रामगोपाल की मौत से पूरे राज्य में मचा बवाल, जानिए एक मामूली विवाद ने कैसे लिया हिंसा का रूप 


कैसे करें आवेदन
अगर आप किसान हैं और एफपीओ बनाने में सक्षम (Capable) हैं, तो आप ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) कर सकते हैं. इसके लिए आपको योजना की वेबसाइट https://www.enam.gov.in पर जाना होगा. वहां रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें. फिर सभी जरूरी जानकारी भरें और फॉर्म सबमिट करें. आवेदन के लिए आपको एफपीओ के मैनेजर का नाम, पता, ई-मेल आईडी और संपर्क नंबर देना होगा.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.