डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज यानी मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर जाएंगे. हिमाचल प्रदेश से ही पीएम मोदी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojana) की 11वीं किस्त जारी करेंगे. साथ ही, वह पीएम किसान योजना (PM Kisan Samman Nidhi) के लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे. इसके तहत लगभग 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 2000 रुपये भेजे जाएंगे.
अगर आप पीएम किसान योजना के लिए पात्र हैं तो आपके लिए ज़रूरी है कि आपका KYC अपडेट हो. बिना KYC अपडेट हुए आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा. सरकार की ओर से बताया गया है कि KYC अपडेट करने की आखिरी तारीख भी आज यानी 31 मई ही है.
यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana के आवदेन में अगर हो गई है कोई गलती तो तत्काल अपडेट करें जानकारी
आपको बता दें कि इस योजना के तहत हर महीने 500 रुपये के हिसाब से सालाना 6000 रुपये दिए जाते हैं. साल भर में तीन बार 2000 रुपये की किस्त जारी की जाती है.
PM Kisan के लिए कैसे अपडेंट करें KYC
1. PM KISAN की आधिकारिक वेबसाइट http://pmkisan.nic.in/ पर जाएं.
2. दाईं ओर आपको E-KYC का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें.
3. अपना आधार कार्ड नंबर बाकी की जानकारी डालकर सर्च पर क्लिक करें.
4. आपके आधार कार्ड से जो मोबाइल नंबर लिंक वह डालें.
5. अब Get OTP पर क्लिक करें, आपके फोन पर एक कोड आएगा. इस कोड को डालने के बाद आपका KYC अपडेट हो जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.