PM Kisan Yojana: जल्द मिलेगी पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त , फटाफट ऐसे करें EKYC

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 06, 2023, 02:22 PM IST

PM Kisan Yojna: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का किसान इंतजार कर रहे हैं.

PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त के इंतजार में करोड़ों किसान है. जल्द ही 13वीं किस्त सामने आ सकती है.

डीएनए हिंदी: देश के करोड़ों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का इंतजार कर रहे हैं. पीएम किसान की 13वीं किस्त जल्द जारी हो सकती है. दावा किया जा रहा है कि फरवरी में ही किसान योजना के तहत किसानों के खाते में 2,000 रुपये केंद्र सरकार जारी कर सकती है. हालांकि अभी तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक डेट सामने नहीं आई है.

केंद्र सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना छोटे किसानों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है. किसानों को इस योजना की मदद से खाद और कीटनाशकों को खरीदने में बड़ी आर्थिक मदद मिलने वाली है. जो किसान इस योजना के तहत रजिस्टर्ड हैं, उन्हें इस योजना का लाभ मिल सकता है. अगर आपने E-KYC नहीं की है तो आपको किस्त नहीं मिलेगी. आइए जानते हैं कि इस योजना का कैसे लाभ लें.

PM Kisan Yojna: पीएम किसान योजना के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन, क्या है E-KYC का तरीका, आसान स्टेप्स में जानें

पीएम किसान योजना के KYC कैसे करें?

-पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in  पर जाएं.
-होम स्क्रीन पर 'E-kyc' ऑप्शन पर क्लिक करें. 
-अपना आधार नंबर और Captcha कोड डालें. फिर 'सर्च' पर क्लिक करें.
-अपने आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें. आपको नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा.
-'गेट ओटीपी' पर क्लिक करें.
-ओटीपी दर्ज करें और एंटर दबाएं.
-पीएम किसान योजना eKYC प्रक्रिया अब पूरी हो गई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

pmkisan gov in PM Kisan Yojana PM Kisan Yojana update