डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री किसान योजना की 13वीं किस्त अब तक नहीं आई है. करोड़ों किसान इंताज कर रहे हैं. अब किसानों के लिए एक बड़ी गुड न्यूज सामने आई है. सरकार लाभार्थियों के दायरे को बढ़ाने वाली है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में कहा है कि किसानों को ज्यादा लाभ मिलने वाला है.
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना में 2.2 लाख करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है. अब इस ऐलान से पीएम किसान योजना के तहत अधिक पात्र किसानों को फायदा मिलेगा. पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों की संख्या में इजाफा भी होने वाला है.
कब जारी होगी PM Kisan Yojna की 13वीं किस्त?
प्रधानमंत्री किसान योजना की 13वीं किस्त का आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया गया है. किसान 13वीं किसान का इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह राशि इसी महीने उनके खाते में आ सकती है.
असम में 4000 से ज्यादा 'पतियों' पर केस, असदुद्दीन ओवैसी को सता रही चिंता, क्या होगा बेटियों का अंजाम?
अगर नहीं किया Ekyc तो नहीं मिलेगी किस्त
किसानों को हर तिमाही अब 2,000 रुपये की राशि मिल सकती है. अगर 13वीं किस्त का लाभ आप उठाना चाहते हैं तो तत्काल ईकेवाईसी करा लीजिए. पीएम किसान खाते की ईकेवाईसी ऑनलाइन हो रही है. नजदीकी सहायता केंद्र पर जाकर आप ईकेवाईसी करा सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.