दिल्ली-बंगाल के बुजुर्गों से PM मोदी ने मांगी माफी, बोले- मैं आपकी सेवा नहीं कर पाऊंगा

Written By रईश खान | Updated: Oct 29, 2024, 05:55 PM IST

PM Narendra Modi

Ayushman Bharat Scheme: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के तहत 70 साल और उससे अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज मिलेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 9वें आयुर्वेद दिवस मौके पर 12,850 करोड़ रुपये की लागत की स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) में आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने आयुष्‍मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में 70 साल और इससे अधिक आयु के नागरिकों को भी शामिल करने की योजना की शुरुआत की.

इस दौरान पीएम मोदी ने आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना लागू नहीं करने को लेकर दिल्ली और पश्चिम बंगाल सरकारों पर निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं दिल्ली और पश्चिम बंगाल के 70 वर्ष से अधिक उम्र के हर बुजुर्ग से क्षमा मांगता हूं कि मैं आपकी सेवा नहीं कर पाऊंगा.'

उन्होंने कहा, 'मुझे पता तो चलेगा कि आपको कष्ट है, लेकिन मैं आपको सहाय नहीं कर पाऊंगा, ​क्योंकि अपने राजनीति स्वार्थ के कारण दिल्ली और पश्चिम बंगाल की सरकार 'आयुष्मान भारत योजना' से जुड़ नहीं रही है. बता दें कि दिल्ली में AAP सरकार और पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार ने 'आयुष्मान भारत योजना' को लागू नहीं कर रखा है.

5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के तहत 70 साल और उससे अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज मिलेगा. इसके अलावा इस योजना का जो भी परिवार लाभ उठा रहा है, उनके परिवार के बुजुर्ग सदस्य के लिए अलग से सालाना 5 लाख रुपये तक का इलाज मिल सकेगा. देश के करीब 4.5 करोड़ परिवार इसका लाफ ले रहे हैं.


यह भी पढ़ें- वक्फ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने अमानतुल्लाह खान के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट


पीएम मोदी ने भारत के पहले अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के दूसरे चरण का भी उद्घाटन किया. इस चरण में एक पंचकर्म अस्पताल, औषधि निर्माण के लिए एक आयुर्वेदिक फार्मेसी, एक खेल चिकित्सा इकाई, एक केंद्रीय पुस्तकालय, एक IT और स्टार्ट-अप इनक्यूबेशन सेंटर और 500 सीटों वाला ऑडिटोरियम शामिल हैं. उन्होंने मध्य प्रदेश के मंदसौर, नीमच और सिवनी में तीन मेडिकल कॉलेजों के अलावा हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर, पश्चिम बंगाल के कल्याणी, बिहार में पटना, उत्‍तरप्रदेश में गोरखपुर, मध्य प्रदेश में भोपाल, असम में गुवाहाटी और नई दिल्‍ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एम्स) में चिकित्‍सा सेवा के विस्तार और जन औषधि केंद्र का भी उद्घाटन किया.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.