'परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण', BJP अधिवेशन में PM मोदी के वार, पढ़ें भाषण की 10 बड़ी बातें

रईश खान | Updated:Feb 18, 2024, 06:00 PM IST

pm narendra modi

Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं से अगले 100 दिन नई ऊर्जा, उमंग, उत्साह, विश्वास और नए जोश के साथ काम करने का आह्वान किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Nraendra Modi) ने रविवार को भारत मंडपम में आयोजित बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में अपनी सरकार के 10 साल के कामकाज का बखान करते हुए कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. पीएम मोदी ने कहा कि अगले 5 साल में ‘विकसित भारत’ के संकल्प को हासिल करने के लिए लंबी छलांग लगानी है लेकिन इसके लिए पहली शर्त सरकार में बीजेपी की जोरदार वापसी है. पीएम ने कहा कि भाजपा हर भारतीय के जीवन को बदलने के लिए और बहुत कुछ हासिल करने के लिए बहुत से निर्णय अभी बाकी हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस को भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टीकरण और अस्थरिता की जननी करार दिया और कहा कि वह इतनी हताश हो गई है कि उसके पास बीजेपी के वैचारिक विरोध का भी साहस नहीं रह गया है, इसलिए गाली-गलौज और मोदी के खिलाफ झूठे आरोप ही उसका एकमात्र एजेंडा बन गया है.  आइये जानते हैं पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Lok Sabha Elections 2024 INDIA Alliance PM Narendra Modi bjp national convention 2024