L K Advani Bithday: 97 साल के हुए लालकृष्ण आडवाणी, जन्मदिन पर PM Modi ने बधाई देते हुए लिखा खास संदेश

Written By सुमित तिवारी | Updated: Nov 08, 2024, 10:38 AM IST

L K Advani Bithday

L K Advani Bithday: भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी के जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. लाल कृष्ण आडवानी आज अपना 97वां जन्मदिन मना रहे हैं.

L K Advani Bithday: भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी आज 97 साल के हो चुके हैं. आज उनके जन्मदिन के मौके पर उन्हें देशभर से बधाई संदेश मिल रहे हैं. उनके जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर भाजपा के दिग्गज नेता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. 

यह वर्ष और भी विशेष है 
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, 'श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं  'यह वर्ष और भी विशेष है क्योंकि हमारे राष्ट्र के प्रति उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया था'. 'भारत के सबसे प्रशंसित राजनेताओं में से एक, उन्होंने भारत के विकास को आगे बढ़ाने के लिए खुद को समर्पित कर दिया है.'

पीएम मोदी ने आगे लिखा कि 'उनकी बुद्धि तथा समृद्ध अंतर्दृष्टि के लिए उनका हमेशा सम्मान किया गया है. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे कई वर्षों तक उनका मार्गदर्शन मिला. मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं.'

 

अमित शाह ने भी लिखा बधाई संदेश
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी लालकृष्ण आडवाणी के जन्मदिन पर बधाई दी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. उन्होंने लिखा कि उनके नेतृत्व में भाजपा का संगठन सुदृढ़ और व्यापक हुआ। देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के रूप में उनके कार्य अत्यंत प्रेरणादायक हैं.

जेपी नड्डा ने दी बधाई
भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने भी अपने वरिष्ठ नेता को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, 'भाजपा के वरिष्ठ नेता, देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री, भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं.'

ये भी पढ़ें-Noida Crime News: मायके से ससुराल पहुंची बीवी, नाराज पति ने पीट-पीटकर उधेड़ी खाल, जानें क्या है पूरा मामला

भाजपा की स्थापना के समय मुख्य नेता
भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी भाजपा को शून्य से शिखर तक पहुंचाने वाले नेता है. आज भाजपा भारत की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. आडवाणी ने अपने राजनैतिक सफर की शुरुआत भारतीय जनसंघ से की, जिसे श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 1951 में स्थापित किया था. जब भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई तब आडवाणी जी पार्टी के मुख्य नेता में से एक थे. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से