PM Narendra Modi Varanasi visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वाराणसी का दौरा किया. यहां पहुंचकर उन्होंने आर जे शंकरा आई हॉस्पिटल का उद्घाटन किया. इसके बाद स्पोर्ट्स स्टेडियम समे देश को 6700 करोड़ की सौगात दी. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हमने जो कहा उसे डंके की चोट पर करके दिखाया. ये बात उन्होंने राम मंदिर का उदाहरण देते हुए कही. उन्होंने वाराणसी से परिवारवाद की मानसिकता को मिटाने के लिए अभियान की शुरुआत की.
आपको बता दें, तीसरी कार्यकाल में पीएम मोदी का यह दूसरा वाराणसी दौरा था. इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में राम मंदिर निर्माण का जिक्र करते हुए कहा कि वे लोग जो कहते हैं कि उसे डंके की चोट पर करके भी दिखाते हैं. हमने कहा था कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा. आज अयोध्या में रामलला का दर्शन करने लाखों लोग जा रहे हैं.
युवाओं को राजनीति में लाऊंगा, पूरा देश दे रहा आशीर्वाद
पीएम मोदी ने कहा कि महिलाओं को आरक्षण, तीन तलाक से मुक्ति का काम हमारी सरकार ने किया. एनडीए सरकार ने ही बिना किसी का हक छीने गरीबों को दस प्रतिशत आरक्षण दिया, इसलिए ही देश लगातार हमें आशीर्वाद दे रहा है. हरियाणा में लगातार तीसरी बार हमारी सरकार बनी. कश्मीर में भी रिकॉर्ड वोट मिले हैं. परिवारवाद से सबसे ज्यादा नुकसान युवाओं का हुआ है. हमने प्रण लिया है कि एक लाख ऐसे युवाओं को राजनीति में लाऊंगा जिनके परिवार का राजनीति से कोई लेना देना नहीं है. आप खुले मन से नई राजनीति की धुरी बनें. काशी के युवाओं को आगे लाने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रेरित करें.
काशी को दी करोड़ों रुपये की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी से देश को करोड़ों रुपये की सौगात दी है. पीएम मोदी ने वाराणसी से देश को छह हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात दी है. काशी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए सात एयरपोर्ट से जुड़े 6100 करोड़ रुपये के अलग-अलग परियोजनाओं का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि यूपी के सहारानपुर, मध्य प्रदेश के रीवा, छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हरियाणा की ऐतिहासिक जीत के बाद मैं काशी की धरती पर प्रधानमंत्री का स्वागत करता हूं. दीपावली के पूर्व काशीवासियों, प्रदेशवासियों और देशवासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमल से 6700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का सौगात दी जा रही है.
यह भी पढ़ें - PM Modi के काम से खुश होकर महिला ने दिए 100 रुपये, प्रधानमंत्री हुए भावुक दिया ये रिएक्शन
काशी में इन परियोजनाओं को लोकार्पण और शिलान्यास
पीएम मोदी ने काशी की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने 216.29 करोड़ की लागत का वाराणसी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, सिगरा का पुनर्विकास, 90.20 करोड़ की लागत सारनाथ में पर्यटन पुनर्विकास कार्य, श्री लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का विस्तारीकरण ,नए टर्मिनल भवन का निर्माण तथा सम्बंधित अन्य निर्माण कार्य के लिए 2870 करोड़ की लागत दी है. इसके अलावा कई अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.