प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G7 समिट में हिस्सा लेने के लिए इटली के अपुलिया पहुंचे. जहां इटली पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. दोनों नेताओं ने एक-दूसरे का स्वागत 'नमस्ते' कहकर किया. स्टेज पर चंद मिनटों की मुलाकात में दोनों नेता हंसते और कुछ बातें करते नजर आए. मुलाकात की पहली तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है.
पीएम मोदी G-7 शिखर सम्मेलन के आउटरीच सत्र में भाग लेंगे. इस दौरान वह दुनिया के कई शीर्ष नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी का जॉर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बातचीत का भी कार्यक्रम है. जिसमें दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ऊर्जा, अफ्रीका-भूमध्यसागरीय शिखर सम्मेलन भाग भी लेंगे.
जी7 समिट में पहुंचने से पहले पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडोमिर जेलेंस्की से मुलाकात की. पीएम मोदी ने मैक्रों के साथ भारत-फ्रांस के द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करते हुए दोनों देशों के संबंध कैसे और सुदृढ़ करें इस पर बात की. दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच रक्षा, परमाणु, अंतरिक्ष, शिक्षा, क्लाइमेट एक्शन, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी और कल्चरल इनीशिएटिव जैसे नेशनल म्यूजियम पार्टनरशिप और लोगों के बीच संबंधों को बढ़ाने में सहयोग पर चर्चा हुई.
ऋषि सुनक से मिले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक से मुलाकात कर भारत-ब्रिटेन के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई. साथ ही सेमीकंडक्टर, प्रौद्योगिकी और व्यापार जैसे क्षेत्रों में भारत और ब्रिटेन के संबंधों को और बढ़ाने और रक्षा क्षेत्र में भी साझेदारी को मजबूत करने पर दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई. पीएमओ ने कहा कि दोनों नेताओं ने रक्षा क्षेत्र में औद्योगिक सहयोग बढ़ाने, व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा देने और कई अन्य मुद्दों पर भी बात की.
यह भी पढ़ें- ऋषि सुनक ने जॉर्जिया मेलोनी को लगाया गले तो मीम्स में क्यों छाए PM मोदी, VIDEO हो रहा वायरल
मोदी और सुनक ने 2030 के रोडमैप के कार्यान्वयन और जारी एफटीए वार्ता में हुई प्रगति पर भी चर्चा की और नियमित उच्च स्तरीय राजनीतिक परामर्श, रक्षा और सुरक्षा, व्यापार और आर्थिक सहयोग, महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी क्षेत्रों सहित व्यापक रणनीतिक साझेदारी के सभी क्षेत्रों में प्रगति पर खुशी व्यक्त की.
पीएम मोदी ने जेलेंस्की के साथ की 'सार्थक बैठक'
मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडोमिर जेलेंस्की को गले लगाकर मुलाकात की. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, "राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ बहुत सार्थक बैठक हुई. भारत यूक्रेन के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करना चाहता है. रूस-यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष के मद्देनजर भारत मानव-केंद्रित दृष्टिकोण में विश्वास करता है। हमारा मानना है कि शांति का रास्ता बातचीत और कूटनीति से होकर गुजरता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.