प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लुला डा सिल्वा से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने ऊर्जा, जैव ईंधन, रक्षा एवं कृषि जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए भारत की प्रतिबद्धता भी दोहराई. नाइजीरिया की दो दिवसीय यात्रा के बाद, रविवार को ब्राजील के रियो डी जेनेरियो शहर पहुंचे मोदी ने यहां जी20 शिखर सम्मेलन से इतर लुला से मुलाकात की और जी20 की अध्यक्षता के दौरान ब्राजील द्वारा कए गए विभिन्न प्रयासों के लिए उनकी सराहना की.
मोदी ने एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘हमने दोनों देशों के बीच समग्र द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की तथा ऊर्जा, जैव ईंधन, रक्षा, कृषि आदि क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.’ पीएमओ ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच सार्थक बैठक हुई, जिस दौरान उन्होंने समग्र द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की और रक्षा, कृषि, जैव ईंधन, डिजिटल प्रौद्योगिकी आदि क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई.
द्विपक्षीय बैठक की शुरुआत करते हुए राष्ट्रपति लुला ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि उन्होंने यहां जी-20 की मेजबानी के दौरान कई चीज़ों को करने का प्रयास किया है, जो भारत में आयोजित जी-20 से प्रेरित है. उन्होंने कहा कि ब्राजील शिखर सम्मेलन के आयोजन में उस दक्षता के स्तर तक पहुंचना चाहता है जो भारत ने पिछले वर्ष प्रदर्शित किया था. ब्राजील 19वें जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है.
भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के साथ ‘जी20 ट्रोइका’ का हिस्सा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन की सफलतापूर्वक मेजबानी के लिए राष्ट्रपति लुला को धन्यवाद दिया. (इनपुट- PTI)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.